• Home
  • Wed, 12-Mar-2025

Breaking News


किरावली तहसील में एसडीएम से हाथापाई, खींचतान से नाराज SDM ने भी ग्रामीण को मारा थप्पड़

Updated : Wed, 22 Jan 2025 10:47 PM

किरावली तहसील परिसर में एसडीएम राजेश कुमार और ग्रामीणों के बीच हाथापाई हो गई। नाला निर्माण के विरोध में ग्रामीण एसडीएम की गाड़ी घेरकर नारेबाजी कर रहे थे। इसी दौरान एक ग्रामीण ने एसडीएम को खींच लिया जिसके बाद एसडीएम ने उसे थप्पड़ मार दिया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। एसडीएम के चालक ने ग्रामीणों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।

नाला निर्माण के विरोध में तहसील का घेराव करने पहुंचे ग्रामीणों ने एसडीएम राजेश कुमार की गाड़ी को घेर लिया। एसडीएम के गाड़ी से उतरने पर खींचतान शुरू कर दी। एसडीएम ने बचाव करते हुए एक ग्रामीण को थप्पड़ मारा और बचते हुए चैंबर में चले गए।

 

ग्रामीण नारेबाजी करते रहे और एसडीएम पीछे के गेट से निकल गए। दोपहर बाद हाथापाई और थप्पड़ मारने का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हो गया। शाम को एसडीएम के चालक ने ग्रामीणों के खिलाफ रास्ता रोकने, चोट पहुंचाने का प्रयास व सरकारी कार्य में बाधा की धारा में मुकदमा दर्ज कराया। इसमें महिलाओं समेत 14 नामजद हैं।

 

खींचतान से नाराज एसडीएम ने भी ग्रामीण को मारा थप्पड़

किरावली के गांव कीठम में नाला निर्माण के विरोध में मंगलवार दोपहर 12 बजे ग्रामीण तहसील परिसर में पहुंच गए। एसडीएम किरावली राजेश कुमार डीएम की बैठक में जाने के लिए गाड़ी से निकल रहे थे। ग्रामीणों ने उनकी गाड़ी को घेर लिया। महिलाएं गाड़ी के आगे खड़ी होकर बोनट पीटने लगीं। एसडीएम गाड़ी से नीचे उतरे तो ग्रामीणों ने उन्हें भी घेर लिया। भीड़ में शामिल एक ग्रामीण ने एसडीएम को हाथ पकड़कर खींच लिया। खींचतान पर एसडीएम ने एक ग्रामीण को थप्पड़ मारा। इसके बाद एसडीएम वहां से बचकर अपने चैंबर में घुस गए।

एसओ किरावली केवल सिंह ने बताया कि एसडीएम के चालक रविंद्र गौतम की तहरीर पर मारपीट, रास्ता रोकने, सरकारी कार्य में बाधा की धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। इसमें कीठम के रहने वाले मुकेश दीक्षित, उमेश चंद्र, तुषार, राहुल शर्मा, किशोर, मीना देवी, गीता देवी, सुमन, किशन देवी, सरोज, पूनम, मीरा, लक्ष्मी, राजकुमारी नामजद हैं।

 

भूमिगत नाले का होगा निर्माण

एसडीएम किरावली राजेश कुमार का कहना है कि पूरे घटनाक्रम की जानकारी उच्च अधिकारियों को दे दी गई है। ब्लाक कार्यालय द्वारा नाला का निर्माण कराया जा रहा है। नक्शे में जहां नाला है। वहां कुछ भूमि पर रास्ता बना हुआ है। ग्रामीणों की परेशानी को देखते हुए भूमिगत नाला बनाया जा रहा है। इसके बाद भी इसका विरोध किया जा रहा है।