Atul Subhash: अब लोकल कोर्ट का दरवाजा खटखटायेंगी अतुल की मां, 'सुप्रीम' फैसले के बाद केस में आया नया मोड़``
Updated : Tue, 21 Jan 2025 10:34 PM

अतुल सुभाष आत्महत्या प्रकरण में एक नया मोड़ आया है। दादी अंजू मोदी अपने पोते व्योम की कस्टडी के लिए क्षेत्रीय न्यायालय में याचिका दायर करेंगी। सुप्रीम कोर्ट ने व्योम से बातचीत कराई और अब कस्टडी को लेकर फैसला क्षेत्रीय न्यायालय करेगा। बता दें कि शीर्ष अदालत ने अंजू मोदी स्थानीय कोर्ट में जाने की सलाह दी है। जानिए पूरी खबर विस्तार से।
पोते व्योम मोदी की कस्टडी के लिए अतुल सुभाष की मां अंजू मोदी स्थानीय न्यायालय में याचिका दायर करेंगी।
एआइ इंजीनियर अतुल सुभाष की आत्महत्या के बाद उसकी मां ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी। इसमें तीन महत्वपूर्ण मांगें थीं।
पहला यह कि उनके पुत्र अतुल सुभाष एवं निकिता सिंघानिया से जन्मे व्योम का पता लगाया जाए। दूसरा, व्योम से बात कराई जाए व तीसरा यह कि पोते व्योम की कस्टडी उन्हें दी जाए।
अतुल सुभाष के पिता ने क्या कहा?
- अतुल सुभाष के पिता पवन मोदी ने बताया कि सोमवार को सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट में जानकारी मिली कि व्योम मोदी हरियाणा के फरीदाबाद के सत्ययुग दर्शन विद्यालय में नामांकित है। विद्यालय में बोर्डिंग में रहता है।
- सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर व्योम मोदी को वीडियो कांफ्रेंसिग के माध्यम से दिखाया गया। वहां अतुल सुभाष के छोटे भाई विकास मोदी ने व्योम से बातचीत कर उसका हालचाल जाना।
- तीसरा बिंदु व्योम की कस्टडी को लेकर था, जिसमें सुप्रीम कोर्ट ने याचिकाकर्ता अंजू मोदी को निर्देश दिया कि वे इसके लिए अपने क्षेत्र के न्यायालय में याचिका दायर करें।
- अब आगे की कार्रवाई के लिए वे अपने अधिवक्ता से सलाह ले रहे हैं। कानूनी सलाह लेने के बाद याचिका दायर की जाएगी।
बताते चलें कि पूसा रोड के एआइ इंजीनियर अतुल सुभाष ने अपनी पत्नी एवं ससुराल वालों की प्रताड़ना से तंग होकर विगत नौ दिसंबर को बेंगलूरु में आत्महत्या कर ली थी।
इस घटना ने देश भर में काफी समय तक सुर्खियां बटोरी। सोशल मीडिया पर भी यह घटना एक तरह से चर्चा का विषय बन गई। लोगों ने तरह तरह की प्रतिक्रिया दी।