MahaKumbh: पांच फरवरी को संगम में डुबकी लगाएंगे पीएम मोदी, स्पेशल प्लेन से आएंगे एयरपोर्ट; गंगा पूजन भी करेंगे
Updated : Tue, 21 Jan 2025 10:29 PM

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 5 फरवरी को पावन संगम में गंगा यमुना और अदृश्य सरस्वती के त्रिवेणी संगम पर पुण्य स्नान करेंगे। इसके साथ ही वे बड़े हनुमानजी और अक्षयवट के दर्शन करेंगे। वर्ष 2019 के कुंभ में प्रधानमंत्री ने अक्षयवट को आम श्रद्धालुओं के लिए खोलने की पहल की थी। इस बार भी वह तीन घंटे के प्रवास के दौरान संगम स्नान और पूजा-अर्चना करेंगे।
जीवनदायिनी गंगा, श्यामल यमुना और अदृश्य सरस्वती के पावन संगम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पांच फरवरी को शुभ मुहूर्त में पुण्य की डुबकी लगाएंगे। पांच फरवरी मंगलवार को प्रधानमंत्री बड़े हनुमानजी का दर्शन-पूजन भी करेंगे। किला में अक्षयवट का भी दर्शन करने जाएंगे।
वर्ष 2019 के कुंभ में भी प्रधानमंत्री मोदी शुरुआत और फिर बाद में आए थे। कुंभ के ठीक पहले उन्होंने अपने कार्यक्रम में आमजनों के दर्शन के लिए किला स्थित अक्षयवट का द्वार खोलने की घोषणा की थी। लगभग 450 वर्ष बाद अक्षयवट आम श्रद्धालुओं के लिए खुला और अब तक लाखों श्रद्धालु दर्शन-पूजन कर चुके हैं।
वर्ष 2019 में भी कुंभ आए थे पीएम मोदी
वर्ष 2019 के कुंभ की समाप्ति पर भी पीएम मोदी आए थे और तब उन्होंने पावन संगम में डुबकी लगाई थी। इसी तरह इस बार भी महाकुंभ के श्रीगणेश के लिए प्रधानमंत्री आए थे और अब तीनों अमृत स्नान पर्व के संपन्न होने पर वह त्रिवेणी में डुबकी लगाने आ रहे हैं।
प्रधानमंत्री दिल्ली से विशेष प्लेन से बमरौली एयरपोर्ट पर आएंगे, जहां से तीन हेलीकाप्टर से अरैल में डीपीएस मैदान के हेलीपैड पर उतरेंगे। वहां से कार से वह अरैल वीआइपी जेटी पर जाएंगे, फिर निषादराज मिनी क्रूज से संगम पहुंचेंगे। वहां स्नान के बाद गंगा पूजन करेंगे।
प्रधानमंत्री लगभग साढ़े तीन घंटे रहेंगे। पीएमओ से निर्देश जारी होते ही मेला प्रशासन तैयारियों में जुट गया है। शीघ्र ही प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर शासन स्तर पर महत्वपूर्ण बैठक होगी, जिसमें तैयारियों को लेकर रणनीति बनेगी।