तीन मंजिला होटल में किशोरी से हुआ था दुष्कर्म... यहां घंटों के हिसाब से दिए जा रहे थे कमरे, 500 से 1000 रुपये रेन्ट
Updated : Mon, 20 Jan 2025 10:20 PM

आगरा के ताजगंज में एक होटल में घंटों के हिसाब से कमरे दिए जा रहे थे। पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि होटल का स्टाफ 500 से 1000 रुपये प्रति घंटे के हिसाब से कमरे उपलब्ध करा रहा था। होटल का पंजीकरण है या नहीं इसकी भी जांच की जा रही है। इस होटल में एक कैब चालक ने एक किशोरी से दुष्कर्म किया था।
ताजगंज में बसई चौकी के पीछे स्थित होटल ड्रिजिल में घंटों के हिसाब से कमरे दिए जाते थे। पुलिस की छानबीन में सामने आया है कि होटल का स्टाफ पांच सौ से एक हजार रुपये प्रति घंटे के हिसाब से कमरा उपलब्ध कराता था। होटल का पंजीकरण है या नहीं? पुलिस इसकी भी जांच कर रही है।
हाथरस के रहने वाले होटल मालिक सुमन कुमार से भी पुलिस पूछताछ करेगी। जिस होटल में कमरा लेकर कैब चालक ने किशोरी से दुष्कर्म किया, वह तीन मंजिला है। इसमें 15 से अधिक कमरे हैं। शिल्पग्राम से करीब डेढ़ किलोमीटर की दूरी पर स्थित इस होटल में घंटे के हिसाब से कमरे उपलब्ध कराने का खेल चल रहा था।
कैब चालक सौरव से पुलिस से पूछताछ की
किशोरी से दुष्कर्म की घटना के बाद पुलिस ने जब आरोपित कैब चालक सौरव ने पूछताछ की तो यह खेल सामने आया। आरोपित ने पुलिस को बताया कि उसने छह सौ रुपये में कमरा लिया था, जिसके लिए अपनी आईडी लगाई थी। पुलिस ने होटल के स्टाफ से भी पूछताछ की।
इंस्पेक्टर ताजगंज जसवीर सिंह ने बताया कि होटल मालिक हाथरस का रहने वाला सुमन कुमार है। पुलिस उससे पूछताछ की जाएगी। होटल सराय एक्ट में पंजीकृत है या नहीं, इसकी भी जांच की जाएगी। होटल के कमरा संख्या 203 में आरोपित सौरव किशोरी को लेकर गया था। फोरेंसिक टीम को वहां से कई महत्वपूर्ण साक्ष्य मिले हैं।