• Home
  • Wed, 12-Mar-2025

Breaking News


सैफ पर हमले के बाद दो घंटे तक कहां छिपा था हमलावर, कैसे हुआ अरेस्ट? पुलिस रिपोर्ट में चौंकाने वाले खुलासे

Updated : Mon, 20 Jan 2025 10:16 PM

सैफ पर हमला करने वाला शरीफुल इस्लाम शहजाद मोहम्मद रोहिल्ला अमीन फकीर बांग्लादेशी नागरिक है। पुलिस ने आज शरीफुल के ही फोन से बांग्लादेश में उसके माता-पिता से भी बात की। वह जिला एवं राष्ट्रीय स्तर की कुश्ती प्रतियोगिताओं में भी भाग लेता रहा है। हमलावर को पुलिस पड़ोसी जिले ठाणे से पकड़ने में सफल रही। इस पर अब सियासत भी शुरू हो गई है।

सिने अभिनेता सैफ अली खान पर चाकू से छह वार करनेवाला 30 वर्षीय हमलावर बांग्लादेश का कुश्ती खिलाड़ी है। पुलिस ने उसके बांग्लादेशी नागरिक होने की पुष्टि उसके माता-पिता से बात करके भी कर ली है।

 

54 वर्षीय सैफ अली खान पर 15-16 जनवरी की मध्य रात्रि उनके घर में ही एक अज्ञात हमलावर ने चाकू से छह वार किए थे। पुलिस शनिवार-रविवार की रात हमलावर को पड़ोसी जिले ठाणे से पकड़ने में सफल रही।

पुलिस का कहना है कि सैफ पर हमला करने के बाद हमलावर बिल्डिंग के गार्डन में ही दो घंटे तक छिपा रहा था। उसे पकड़े जाने का डर था।

बांग्लादेशी नागरिक हमलावर की पहचान शरीफुल इस्लाम शहजाद मोहम्मद रोहिल्ला अमीन फकीर के रूप में हुई है। वह बांग्लादेश के झालोकाटी जिले का रहने वाला है। पुलिस ने आज शरीफुल के ही फोन से बांग्लादेश में उसके माता-पिता से भी बात की। अब इस बात की पुष्टि हो चुकी है कि शरीफुल बांग्लादेश का ही नागरिक है।

 

वह 12वीं तक शिक्षा प्राप्त है और वहां जिला एवं राष्ट्रीय स्तर की कुश्ती प्रतियोगिताओं में भी भाग लेता रहा है। वह पिछले वर्ष सितंबर में मुंबई आया और यहां कई तरह के काम करके अपना गुजारा करता रहा।