• Home
  • Wed, 12-Mar-2025

Breaking News


Saif Ali Khan Live Update: सैफ अली खान पर हमले का मुख्य आरोपी हिरासत में, मुंबई पुलिस के हाथ लगी सफलता

Updated : Fri, 17 Jan 2025 11:36 AM

बॉलीवुड के छोटे नवाब सैफ अली खान की हेल्थ पर लगातार अपडेट सामने आ रहा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, बीती रात को एक अज्ञात शख्स पाइपलाइन की मदद से अभिनेता के घर में घुसा। इस मामले में पुलिस लगातार छानबीन कर रही है। सैफ अली खान भी ऑपरेशन के बाद खतरे से बाहर हैं।

बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान इस वक्त लीलावती अस्पताल में भर्ती हैं, जहां अभिनेता का ऑपरेशन चल रहा है। गुरुवार को आधी रात में सैफ अली खान के मुंबई के बांद्रा स्थित घर में चोरी का मामला सामने आया है। रात को तकरीबन 2: 30 बजे के आसपास अभिनेता के घर में एक अज्ञात शख्स चोरी के इरादे से आया था। 

गंभीर रूप से घायल हुए सैफ अली खान को तुरंत ही लीलावती अस्पताल में भर्ती करवाया गया। बांद्रा पुलिस पिछले कई घंटों से सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही थीं। अब फाइनली पुलिस के हाथ सीढ़ियों से भागते हुए एक संदिग्ध की तस्वीर लगी है। सैफ अली खान पर हुए हमले पर सितारों से लेकर राजनीति की दुनिया से जुड़े लोग भी चिंता व्यक्त कर रहे हैं। 

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, मुंबई पुलिस हिरासत में लिए गए संदिग्ध से चोरी और हमले के बारे में पूछताछ करेगी। 

सैफ पर हुए हमले में अभी तक का सबसे बड़ा अपडेट सामने आया है कि पुलिस ने पूछताछ के लिए एख शख्स को हिरासत में लिया है।

सैफ अली खान पर हुए हमले के मामले में मुंबई पुलिस ने एक शख्स को हिरासत में लिया है।

जेह बाबा की नैनी एलियामा फिलिप सैफ अली खान और करीना कपूर खान के घर में हुई चोरी की मुख्य गवाह हैं। उन्होंने अपने बयान में खुलासा किया है कि चोर जेह बाबा के कमरे में बाथरूम के जरिए आया था। वह एक करोड़ रुपये की डिमांड कर रहे थे। बीच-बचाव में उन्हें और सैफ अली खान को चोट आई थी।