• Home
  • Wed, 12-Mar-2025

Breaking News


सीएनजी और पीएनजी का दाम बढ़ा , महानगर गैस लिमिटेड ने दिया एक बड़ा झटका ।

Updated : Sat, 05 Nov 2022 10:29 AM

सरकारी गैस नियंत्रण की आपूर्ति करने वाली महानगर गैस लिमिटेड ने दिया झटका।  अक्टूबर के बाद यह दूसरी बार है जब सी एन जी और पी एन जी के दाम बढ़ा दिए गए है । जानकारी के लिये बताते चलें कि वर्तमान समय मे दाम बढ़ने के बाद सी एन जी का दाम 89.50 रुपये और पी एन जी का दाम 54 रुपये घन मीटर हो गयी है ।