• Home
  • Wed, 12-Mar-2025

Breaking News


सुनसान जगह पर बने घर में पुलिस ने मारा छापा तो अंदर का सीन देखकर रह गई हैरान, गिरफ्तार लोगों से मिले 30 लाख रुपये

Updated : Tue, 14 Jan 2025 12:00 PM

फिरोजाबाद के रामगढ़ क्षेत्र में एक सुनसान घर में चल रहे जुए के अड्डे पर पुलिस ने छापा मारा और वहां से जुआरियों को गिरफ्तार किया। इनमें से 17 जुआरी आगरा के हैं। मौके से करीब 30 लाख रुपये ताश की 10 गड्डियां और 34 मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं। जिस घर से ये जुआरी पकड़े हैं वहां आसपास मकान नहीं बने हैं।

फिरोजाबाद के रामगढ़ क्षेत्र के अब्बासनगर में सुनसान स्थान पर बने घर में जुए का अड्डा चल रहा था। यहां आगरा के जुआरी भी दाव लगाने जाते थे। थाना रामगढ़ पुलिस और एसओजी टीम ने रविवार शाम को चारों तरफ से घेराबंदी कर छापा मारा।

 

टीम अंदर पहुंची तो हैरान रह गई। 35 जुआरी लाखों के दांव लगा रहे थे। उनके कब्जे से करीब 30 लाख रुपये, ताश की 10 गड्डियां मिलीं। एक कार और आठ बाइकें भी मिलीं हैं। उन्हें सीज कर दिया गया है। 17 जुआरी आगरा के हैं।

 

मौके से पुलिस ने बरामद किए 34 मोबाइल फोन

फिरोजाबाद के एसपी सिटी रविशंकर प्रसाद ने बताया कि शाम 4.30 बजे अब्बासनगर में शहजाद अली के घर में बड़े पैमाने पर जुआ होने की खबर पर मिली थी। पुलिस और एसओजी की टीम ने छापा मारा तो सूचना सही निकली। घेराबंदी कर सभी जुआरियों को गिरफ्तार कर लिया। मौके से 34 मोबाइल भी बरामद किए गए।

 

प्रारंभिक पूछताछ में पता चला है कि इन सभी का गैंग है, जो पड़ोसी जिलों में सुनसान स्थान पर किराए पर घर लेकर जुआ खेलता और खिलाता है। एक जगह पर एक सप्ताह से अधिक दिन नहीं खेलते। इसलिए पकड़ में नहीं आ पाते। जिस घर से जुआरी गिरफ्तार किए गए, उसके आसपास और घर नहीं हैं। गृहस्वामी शहजाद की तलाश की जा रही है। उसके विरुद्ध भी प्राथमिकी दर्ज की जाएगी।