• Home
  • Wed, 12-Mar-2025

Breaking News


Lucknow Mass Murder Case: यूपी पुलिस को है पांच हत्याओं में शामिल इस आरोपित की तलाश, कहीं आपके नजदीक तो नहीं...

Updated : Mon, 13 Jan 2025 08:31 AM

लखनऊ के होटल शरणजीत 31 दिसम्बर की रात में पत्नी और चार बेटियों की हत्या के आरोपी बदर की तलाश में लखनऊ पुलिस ने आगरा में पोस्टर चस्पा किए हैं। बदर की तलाश दिल्ली अजमेर समेत कई जिलों में की जा रही है। सूचना देने वाले की पहचान गुप्त रखने के साथ उचित इनाम देने की भी घोषणा की गई है।

 

बेटे अरशद के साथ मिलकर पत्नी और चार बेटियों की हत्या करने वाले टेढ़ी बगिया,इस्लामनगर के बदर की कालिंदीविहार इस्लाम नगर में रहने वाले 55 वर्षीय मोहम्मद बदर की तलाश में लखनऊ पुलिस ने आगरा में पोस्टर चस्पा किए हैं। सूचना देने वाले की पहचान गुप्त रखने के साथ उचित इनाम देने की भी घोषणा पुलिस ने की है। आरोपित की आगरा के साथ दिल्ली,अजमेर समेत कई जिलों में तलाश की जा रही है।

 

होटल शरणजीत में किए थे पांच कत्ल

31 दिसंबर की रात लखनऊ के नाका हिंडोला क्षेत्र स्थित होटल शरणजीत में मो.बदर ने अपने बेटे ने अपने बेटे अरशद के साथ मिलकर पत्नी अस्मा, बेटियों अल्शिया, रहमीन,अक्सा और आलिया की गला दबाकर और हाथों की नसें काट कर निर्मम हत्या कर दी थी। बेटे अरशद ने वारदात के बाद लाशों के साथ वीडियो बनाकर पड़ोसियों पर आरोप लगाए थे। पुलिस जांच में पड़ोसियों को क्लीन चिट मिल गई थी।

 

आरोपित पिता बदर है फरार

वारदात के बाद से आरोपित पिता मो.बदर फरार है। अंतिम बार कानपुर में उसके हाेने की जानकारी मिली थी। पुलिस ने अरशद को उसी दिन गिरफ्तार कर जेल भेजा था। पिता बदर अभी तक पुलिस की पकड़ में नहीं आया है। उसकी गिरफ्तारी के वारंट जारी हैं। लखनऊ पुलिस द्वारा ट्रांसयमुना, एत्माद्दौला समेत शहर के कई थाना क्षेत्रों में बदर के पोस्टर चस्पा किए हैं।