ताज के शहर में प्रदूषण स्तर बेहद खतरनाक
Updated : Sat, 05 Nov 2022 10:27 AM
.jpeg)
जिंदगी जीने के लिए हवा बहुत जरूरी है , अगर सांस लेने के लिए हवा ही प्रदूषित हो जाये तो क्या होगा ? यही हाल है ताजनगरी आगरा का । इस साल आगरा में हवा की ए क्यू आई 400 पार हो चुका है । आगरा के चिकित्सकों का कहना है कि शहर के हालात ठीक नही है , प्रदूषण से लोग बहुत प्रभावित है । लोगों के स्वास्थ्य पर भी असर हो रहा है ।