• Home
  • Wed, 12-Mar-2025

Breaking News


रात में पिज्जा की डिमांड करने वाली पत्नी को पति ने थमा दिया दूध का गिलास, गुस्से में उठाया ऐसा कदम

Updated : Mon, 13 Jan 2025 08:28 AM

परामर्श केंद्र में 15 वैवाहिक विवादों का निपटारा हुआ। अधिकांश मामलों में मामूली विवाद के बाद दंपतियों में तकरार हो गई थी। एक मामले में पत्नी के पतली होने पर पति द्वारा उसे दूध पिलाने के लिए कहने पर पत्नी ने पिज्जा की मांग की और दूध का गिलास फेंक दिया। गुस्से में पति ने उसे थप्पड़ मार दिया। पत्नी मायके चली गई और पुलिस से शिकायत कर दी।

शादी के बाद पत्नी पतली हो गई। पति को चिंता होने पर वो पत्नी के लिए गिलास में दूध गर्म करके लाया। पत्नी ने पिज्जा की मांग कर दी। गुस्से में दूध का गिलास फेंक दिया। पति ने उसे थप्पड़ मार दिया। पत्नी मायके चली गई और पुलिस से शिकायत कर दी। परामर्श केंद्र में दोनों को समझाया गया और सुलह करवा दी गई।

काउंसलर डा. सतीश खिरवार ने बताया कि शनिवार को परामर्श केंद्र में दंपतियों के बीच के 15 वादों का निस्तारण कराया गया। अधिकांश मामलों में मामूली विवाद के बाद दंपतियों में तकरार हो गई थी।

एक दंपति की 2023 मेंं शादी हुई थी। पत्नी शादी के बाद पहले से पतली हो गई। पति ने उसका ख्याल रखने के लिए अलग से दूध मंगवाया। गर्म दूध का गिलास लेकर पत्नी को दिया। पत्नी ने मना कर दिया और पिज्जा मंगाने की जिद की। पति ने पहले दूध पीने को कहा,पत्नी ने गुस्से में हाथ मारकर दूध का गिलास गिरा दिया।

पति ने गुस्से में पत्नी को थप्पड़ मार दिया। पत्नी दो माह से मायके रह रही थी। पुलिस शिकायत के बाद मामला परामर्श केंद्र पहुचा। पत्नी ने बताया कि उसका पिज्जा खाने का मन था,वो दूध नहीं पीती है पर पति फिर भी पीने का दबाव बना रहा था। इस कारण झगड़ा हुआ। काउंसलर ने पत्नी को फास्ट फूड कम खाने और पौष्टिक आहार लेने की बात समझाई। पति ने भी पत्नी से गुस्सा होने के लिए क्षमा मांगी। दोनों के बीच सुलह हो गई।