• Home
  • Wed, 12-Mar-2025

Breaking News


School Closed: यूपी के इस जिले में बढ़ी स्कूलों की छुट्टियां, कड़ाके की सर्दी और शीतलहर के चलते डीएम ने दिया आदेश

Updated : Fri, 10 Jan 2025 05:01 PM

आगरा में कड़ाके की सर्दी और शीतलहर के कारण स्कूलों की छुट्टियां फिर से बढ़ा दी गई हैं। कक्षा 12वीं तक के स्कूल अब 13 जनवरी से खुलेंगे। यह आदेश जिला विद्यालय निरीक्षक चंद्रशेखर ने डीएम के निर्देश पर जारी किया है। यह आदेश आवासीय विद्यालयों को छोड़कर जिले के सभी राजकीय सहायता प्राप्त वित्तविहीन माध्यमिक विद्यालयों के साथ सीबीएसई सीआईएससीई व अन्य बोर्ड के स्कूलों पर लागू होगा।

कड़ाके की सर्दी और शीतलहर का प्रकोप अभी थमता नहीं दिख रहा। ऐसे में बच्चों को सर्दी के सितम से बचाने के लिए स्कूलों की छुट्टियां एक बार फिर बढ़ गई हैं। अब नर्सरी  से कक्षा 12वीं तक के स्कूल 13 जनवरी से खुलेंगे।

बुधवार को डीएम के आदेश पर जिला विद्यालय निरीक्षक चंद्रशेखर ने स्कूलों की छुट्टियां बढ़ाने का आदेश जारी कर दिया। इसमें निर्देश दिए गए कि मौसम के पूर्वानुमान को देखते हुए शीतलहर, ठंड व कोहरे के प्रकोप के देखते हुए कक्षा 12वीं तक के सभी स्कूलों में 11 जनवरी तक शैक्षणिक कार्य स्थगित रहेगा, जबकि 12 जनवरी का रविवार है। इस लिहाज स्कूल 13 जनवरी को खुलेंगे।

आदेश आवासीय विद्यालयों को छोड़कर जिले के सभी राजकीय, सहायता प्राप्त, वित्तविहीन माध्यमिक विद्यालयों के साथ सीबीएसई, सीआईएससीई व अन्य बोर्ड के स्कूलों पर लागू होगा। 

 

इस दौरान यदि कोई आंतरिक परीक्षा या प्रयोगात्मक परीक्षा होगी, तो उसे परिवर्तित कर सभी विद्यार्थियों और अभिभावकों को स्कूल प्रबंधन अपने स्तर से उन्हें सूचित करेगा। 

 

शिक्षक स्कूल प्रबंधकों के निर्देशानुसार कार्य करेंगे। उक्त आदेश का पालन कड़ाई से किया जाएगा, अन्यथा की स्थिति में संबंधित के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी, जिसकी जिम्मेदारी संबंधित प्रधानाचार्य की होगी।