• Home
  • Wed, 12-Mar-2025

Breaking News


10 रुपये के स्टांप पेपर पर छापते थे 500 के नकली नोट, बोले- You Tube से सीखा; UP में फेक करंसी बनाने वाले दो गिरफ्तार

Updated : Fri, 10 Jan 2025 04:56 PM

आगरा पुलिस ने नकली नोट छापने के एक बड़े रैकेट का भंडाफोड़ करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपी 10 रुपये के स्टांप पेपर पर 500 रुपये के नकली नोट छाप रहे थे। पुलिस ने उनके पास से नकली नोट छापने की मशीनें और अन्य उपकरण भी बरामद किए हैं। तीसरा आरोपी फरार है जिसकी तलाश की जा रही है।

आगरा पुलिस ने नकली नोट छापने की सूचना पर गांव नगला लाले में छापा मारकर दो लोगों को गिरफ्तार किया है। साथ ही नकली नोट छापने की सामिग्री व मशीनें भी बरामद की है। वहीं, मौके से एक आरोपी फरार हो गया।

 

इंस्पेक्टर विजय विक्रम सिंह के निर्देश पर पुलिस टीम ने नगला लाले के सुभाष के घर में भारतीय करेंसी के नकली नोट बनाने की सूचना पर छापा मारकर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में पकड़े गए आरोपियों ने अपना नाम तेजेन्द्र उर्फ तजेंद्र उर्फ काका पुत्र हरभजन सिंह मंगोलपुरी नई दिल्ली हाल निवासी नगला लाले व सुभाष पुत्र मानसिंह नगला लाले बताया। वहीं, तीसरा साथी बिट्टू पुत्र रुमान सिंह गुदाऊ थाना लाइनपार फिरोजाबाद फरार है।

 

500-500 रुपये के नोट छापते थे जालसाज

इंस्पेक्टर विजय विक्रम सिंह ने बताया कि पकड़े गए आरोपी तेजेन्द्र ने बताया कि प्रिंटर, लैपटॉप, स्कैनर, हीट एम्बोजिंग मशीन, वाटर फ्रेम सेटअप की मदद से सुभाष के घर नकली नोट छापते थे। जिसमें 500-500 के नोट उनका साथी बिट्टू फिरोजाबाद के देहात में चलाता था। उन्होंने नकली नोट छापने का तरीका यूट्यूब वीडियो से सीखा था।