पूर्व मंत्री चौधरी उदयभान सिंह के नाती दिव्यांश चौधरी की दहशत; बेटी के लिए सुरक्षा मांग रहा पिता, कार चढ़ाने के बाद खौफ में युवती
Updated : Mon, 22 Apr 2024 01:48 AM

युवती और उसके पिता पर कार चढ़ाने का प्रयास करने वाला पूर्व मंत्री चौधरी उदयभान सिंह का नाती दिव्यांश चौधरी अभी तक पुलिस की पकड़ से दूर है। आरोपित के खुला घूमने के कारण युवती दहशत और अवसाद में आ गई है। घटना के बाद से घर से निकलने की हिम्मत नहीं जुटा पा रही है। वापस नौकरी करने भी नहीं गई है।
पुलिस आयुक्त ने आरोपित की गिरफ्तारी के लिए सर्किल की टीम के साथ एसओजी को भी लगाया है। सर्विलांस टीम दिव्यांश के एक दर्जन से अधिक करीबियों पर नजर रखे है। वारदात के बाद और पहले उससे बात करने वाले हर व्यक्ति के बारे में जानकारी की जा रही है। पीड़ित युवती और उसका परिवार पुलिस कार्रवाई पर सवाल उठा रहे हैं। आरोपित के रसूख के कारण गिरफ्तारी न किए जाने का आरोप लगा रहे हैं।
दिव्यांश ने कार चढ़ाने का किया था प्रयास
15 अप्रैल की रात शाहगंज के कोठी मीना बाजार रोड पर पूर्व मंत्री चौधरी उदयभान सिंह के नाती दिव्यांश चौधरी ने जूता व्यवसाई विवेक महाजन और उनकी बेटी पर कार चढाने का प्रयास किया था। घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई थी। स्वजन और पड़ोसियों ने सड़क पर जाम लगा दिया था। पुलिस ने आरोपित पर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया था। पांच दिन से आरोपित फरार है। पुलिस लगातार दबिश देने का दावा कर रही है।
आरोपित का पता लगाने की कोशिश
एसीपी लोहामंडी मयंक तिवारी ने बताया कि थाना पुलिस के साथ एसओजी आरोपित की तलाश में जुटी हुई है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर उसके अन्य साथियों की उपस्थिति के बारे में पता किया जा रहा है। आरोपित का मोबाइल बंद होने के कारण लोकेशन नहीं मिल पा रही है। पुलिस जांच में आरोपित द्वारा लखनऊ में किए हंगामे समेत अन्य पुराने मामलों को भी शामिल किया गया है।