पूर्व विधायक जुल्फिकार अहमद भुट्टो के ठिकानों पर आयकर का छापा
Updated : Sat, 05 Nov 2022 10:19 AM
आगरा में पूर्व विधायक जुल्फिकार अहमद भुट्टो के कई ठिकानों पर आयकर विभाग ने छापा मारा । बतातें चले कि पूर्व विधायक जी मीट कारोबारी भी है ।
आयकर टीम ने भुट्टो के कारोबार और टैक्स से जुड़े कागजात को अपने कब्जे में लिया है । बता दें कि जुल्फिकार अहमद भुट्टों बसपा से विधायक रह चुके है ।