SP Singh Baghel: जानिए कितनी संपत्ति के मालिक है केंद्रीय राज्य मंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल, पांच साल में खत्म हुए सभी मुकदमे
Updated : Tue, 16 Apr 2024 02:16 AM

ढाई करोड़ बढ़ी प्रो. एसपी सिंह बघेल की संपत्ति खत्म हुए सभी मुकदमे। वर्ष 1982 में जीवाजी विश्वविद्यालय से एमएससी वर्ष 1987 में मेरठ विश्वविद्यालय से एलएलबी वर्ष 2004 में चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय मेरठ से पीएचडी 2013 में डा. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय से एमए किया। एसपी सिंह बघेल ने आगरा लोकसभा सीट से नामांकन किया है।
फिरोजाबाद का जसराना थाना हो या फिर टूंडला, उत्तर व दक्षिण थाना, आगरा का एत्मादपुर और एमपी-एमएलए विशेष कोर्ट। वर्ष 2019 में दर्जनभर से अधिक आगरा लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी और केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल पर मुकदमे लंबित थे। पांच साल में एसपी सिंह बघेल के विरुद्ध दर्ज सभी मुकदमे खत्म हो गए।
नामांकन के दौरान दिए शपथ पत्र की मानें तो वर्ष 2019 में प्रो. एसपी सिंह बघेल के पास दो लाख रुपये और पत्नी मधु बघेल के पास डेढ़ लाख रुपये का कैश था। वर्ष 2024 में बघेल के पास 1.20 लाख रुपये, पत्नी के पास 1.80 लाख रुपये है। बैंक खातों में केनरा बैंक राजा की मंडी में खुद के नाम 17.26 लाख, एसबीआइ नई दिल्ली में 64.74 लाख, एसबीआइ फिरोजाबाद में 25 हजार और एसबीआइ लखनऊ 48 हजार रुपये जमा हैं।
पत्नी के नाम केनरा बैंक में 96237 रुपये, एसबीआइ नई दिल्ली में 88 हजार सहित अन्य बैंकों में जमा धनराशि है। पांच लाख रुपये की एलआइसी पालिसी, जीपीएफ में 14.15 लाख रुपये जमा हैं। अगर वाहनों की बात की जाए तो वर्ष 1996 की टाटा सूमो, पांच तोला सोना है। पत्नी के पास 15 तोला सोना है। खुद के पास एक रिवाल्वर और एक रायफल है। भटपुरा औरैया में पैतृक भूमि है। बाजार मूल्य 82 लाख रुपये है।
पत्नी के नाम भीकनपुर एत्मादपुर में 2.40 एकड़ की भूमि है। बाजार मूल्य 1.15 करोड़ रुपये है। खुद के नाम आगरा 2260 वर्ग फीट और लखनऊ में 4456 वर्ग फीट का भूखंड है। पत्नी के नाम नोएडा और अखिलेश टावर में दुकान है। खुद के नाम कोई भी कर्ज नहीं है जबकि पत्नी के नाम 51.70 लाख रुपये का कर्ज है। 2.77 करोड़ रुपये की स्वार्जित और 82 लाख रुपये की विरासती संपत्तियां हैं।
फतेहपुर सीकरी लोकसभा क्षेत्र के निर्दलीय प्रत्याशी रामेश्वर सिंह करोड़पति हैं लेकिन उनके पास कोई भी वाहन नहीं है। रामेश्वर एलएलबी और पीएचडी हैं। खुद के पास 8.90 लाख रुपये और पत्नी के पास 3.40 लाख रुपये कैश है। एसबीआइ बैंक में 772 रुपये और पत्नी के खाते में 4953 रुपये जमा हैं।
खुद और पत्नी के नाम 50-50 हजार रुपये के शेयर हैं। खुद के नाम 48.74 लाख रुपये की एलआइसी पालिसी है। एक रिवाल्वर और एक राइफल है। खुद के पास 200 ग्राम और पत्नी के पास 400 ग्राम सोना है। विरासत में कोई भी संपत्ति नहीं मिली है। 3.13 करोड़ रुपये की स्वार्जित संपत्तियां हैं। पत्नी के पास 1.73 करोड़ रुपये की हैं। खुद पर 90.52 लाख रुपये और पत्नी पर 65 लाख रुपये का कर्ज है।
फतेहपुर सीकरी लोकसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी हसनूराम आंबेडकरी के पास 500 रुपये कैश है। बैंक में एक भी रुपये जमा नहीं हैं। न ही कोई वाहन है। हसनूराम मनरेगा मजदूर हैं। हसनूराम का दावा है कि लोकसभा, विधानसभा सहित अन्य चुनाव को मिलाकर अब तक 98 बार नामांकन कर चुके हैं। एक बार भी जीत हासिल नहीं हुई है। वह 12 बार आगरा ग्रामीण, 13 बार खेरागढ़ और छह बार फतेहपुर सीकरी विधानसभा सीट से चुनाव लड़ चुके हैं।