• Home
  • Wed, 12-Mar-2025

Breaking News


Lok Sabha Election: आगरा पुलिस ने बिगाड़ी, डीएम ने संभाली नामांकन व्यवस्था, तीन घंटे तक खड़े रहे कांग्रेस प्रत्याशी

Updated : Tue, 16 Apr 2024 02:14 AM

एडीएम प्रशासन अजय कुमार सिंह को प्रवेश देने से इन्कार कर दिया। इससे नाराज प्रत्याशियों ने हंगामा किया। डीएम भानु चंद्र गोस्वामी ने व्यवस्था को संभाला तब जाकर कांग्रेस प्रत्याशी रामनाथ सिकरवार निर्दलीय प्रत्याशी सर्वेश कुमार को प्रवेश मिला। कांग्रेस प्रत्याशी ने पुलिस अधिकारियों पर नामांकन में बाधा डालने के आरोप लगाए। पुलिस की कार्यप्रणाली पर उठे सवालों पर कमिश्नर ने जांच की बात की है।

एमजी रोड स्थित कलक्ट्रेट में नामांकन के दूसरे दिन सोमवार को व्यवस्था बिगड़ गई। पुलिस अधिकारी निर्वाचन आयोग का पाठ भूल गए। मुख्य गेट और छोटे गेट को बंद कर दिया गया। अधिकारी से लेकर प्रत्याशी, नामांकन पत्र लेने के लिए आए अधिवक्ताओं को भी प्रवेश नहीं दिया गया।

कलक्ट्रेट में भीड़ न जुटे, इसके लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। नगर निगम स्थित कमांड एंड कंट्रोल सेंटर से भी निगाह रखी जा रही है। भाजपा प्रत्याशी प्रो. एसपी सिंह बघेल के साथ बड़ी संख्या में समर्थक कलक्ट्रेट के बाहर तक पहुंचे। भीड़ को देखते हुए पुलिस ने बड़ा और छोटा गेट बंद कर दिया।

सुबह 11.05 बजे फतेहपुर सीकरी लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस और सपा गठबंधन प्रत्याशी रामनाथ सिकरवार पहुंचे। रामनाथ नामांकन पत्र से संबंधित दस्तावेजों की जानकारी के लिए आए थे। अधिवक्ता लोकेंद्र शर्मा भी साथ थे। पुलिस ने गेट नहीं खोला और रामनाथ को लौटना पड़ा। दस मिनट के बाद ही आगरा लोकसभा क्षेत्र से नामांकन पत्र लेने के लिए प्रत्याशी सर्वेश कुमार पहुंचे। सर्वेश ने प्रत्याशी होने और दस्तावेज भी दिखाए लेकिन पुलिस ने प्रवेश नहीं करने दिया। इस बीच एडीएम प्रशासन अजय कुमार सिंह सहित एक अन्य अधिकारी पहुंच गए।

पुलिस ने एडीएम प्रशासन को भी प्रवेश नहीं करने दिया। अधिकारी के साथ गार्ड और अर्दली साथ थे। कलक्ट्रेट में प्रवेश को लेकर कई बार धक्का मुक्की भी हुई। नाराज प्रत्याशियों ने हंगामा शुरू कर दिया। इसकी शिकायत डीएम भानु चंद्र गोस्वामी से की गई।