• Home
  • Wed, 12-Mar-2025

Breaking News


Agra Accident: आगरा में भीषण हादसा, तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से ननद-भाभी की मौत, दिल्ली से पत्नी को घर ला रहा था युवक

Updated : Mon, 15 Apr 2024 02:42 AM

अनियंत्रित ट्रक की टक्कर से बाइक पर बैठी ननद-भाभी और युवक सड़क पर गिर गए। जिससे मौके पर ही ननद और भाभी की मौत हो गई। पति इस हादसे में बच गया। सड़क हादसा राजाखेड़ा मार्ग के गढ़ी थाना पर हुआ। बताया गया है कि युवक दिल्ली से पत्नी बहन को लेकर जा रहा था अपने गांव।

तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी। पति के साथ आ रहीं पत्नी, बहन की मौके पर ही मृत्यु हो गई। पति को कोई चोट नहीं आई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के भेज दिया।

घटना सुबह करीब 11 बजे की हैं। अरबाज अपनी पत्नी मरजीना, बहन गुड़िया रविवार को दिल्ली संगम विहार से सुबह 5 बजे बाइक से अपने गांव पछा थाना क्षेत्र निबोहरा जा रहे थे। शमसाबाद के राजाखेड़ा मार्ग स्थित गढ़ी थाना के पास तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी। तीनों लहू-लुहान होकर सड़क पर गिर पड़े। घटनास्थल पर पत्नी और बहन की मृत्यु हो गई। सूचना पर थाना प्रभारी विरेश पाल गिरि पुलिस फोर्स के साथ घटना स्थल पर पहुंचे। एसीपी अमर दीप लाल भी पहुंच गए। पुलिस ने ट्रके को पकड़ लिया। चालक मौके से फरार हो गया

अरबाज की शादी दो महीने पहले मरजीना निवासी दिल्ली के साथ हुई थी। शादी के बाद दिल्ली के संगम बिहार में बिजली फिटिंग का कार्य करता था। सोमवार को गांव में मेला होने के चलते पत्नी, बहन के साथ अपने गांव आ रहा था। रास्ते में हादसा हो गया।