• Home
  • Wed, 12-Mar-2025

Breaking News


Adah Sharma: आगरा पहुंची अभिनेत्री अदा शर्मा, वाइल्डलाइफ एसओएस में हाथी और भालुओं का जाना हाल

Updated : Fri, 12 Apr 2024 02:25 AM

मशहूर बॉलीवुड अभिनेत्री अदा शर्मा (Adah Sharma) ने हाल ही में आगरा और मथुरा स्थित वाइल्डलाइफ एसओएस के केंद्रों में अपना तीन दिवसीय दौरा संपन्न किया। उन्होंने हाथी और भालू संरक्षण के उद्देश्य की पहल में सक्रिय रूप से भाग लिया। अदा शर्मा ने वाइल्ड लाइफ एसओएस के प्रभावशाली रिफ्यूज टू राइड अभियान के बारे में भी जाना।

मशहूर बॉलीवुड अभिनेत्री अदा शर्मा ने हाल ही में आगरा और मथुरा स्थित वाइल्डलाइफ एसओएस के केंद्रों में अपना तीन दिवसीय दौरा संपन्न किया। उन्होंने हाथी और भालू संरक्षण के उद्देश्य की पहल में सक्रिय रूप से भाग लिया। अपनी इस विजिट के दौरान, अदा को मथुरा में मौजूद हाथी संरक्षण और देखभाल केंद्र, हाथी अस्पताल परिसर और आगरा भालू संरक्षण केंद्र में होने वाली गतिविधियों को करीब से जानने का अवसर मिला।

हाथी संरक्षण और देखभाल केंद्र में अदा ने बचाव सुविधा में बचाए गए हाथियों के इतिहास के बारे में जाना। एक समय दुर्व्यवहार और क्रूरता का शिकार रहे इन हाथियों को वाइल्ड लाइफ एसओएस के अथक प्रयासों की बदौलत जीवन जीने का दूसरा मौका मिला। संस्था के हाथी देखभाल विशेषज्ञों और पशु चिकित्सकों की टीम के साथ जानकारीपूर्ण सत्रों में शामिल होकर, अदा ने भारत में एशियाई हाथियों के सामने आने वाली महत्वपूर्ण चुनौतियों के बारे में जानकारी प्राप्त की।

अदा शर्मा ने वाइल्ड लाइफ एसओएस के प्रभावशाली 'रिफ्यूज टू राइड' अभियान के बारे में भी जाना, जिसका उद्देश्य भारत में हाथियों की सवारी के आकर्षण के पीछे की काली वास्तविकता के बारे में पर्यटकों को जागरूक करना है।

स्लॉथ भालूओं के लिए दुनिया के सबसे बड़े बचाव और पुनर्वास केंद्र, आगरा भालू संरक्षण केंद्र पर अपना ध्यान केंद्रित करते हुए, अदा शर्मा को भारत में 'डांसिंग' भालू व्यापार की कठोर वास्तविकताओं से अवगत कराया गया। वाइल्ड लाइफ एसओएस ने इस क्रूर प्रथा का कैसे अंत किया और पुनर्वास केंद्र में रह रहे लगभग 100 बचाए गए स्लॉथ भालूओं को कैसे नया जीवन दिया।

भालू के लिया खाना भी पकाया

एक ओरिएंटेशन सत्र के बाद अभिनेत्री अदा शर्मा ने ग्रीन किचन सहित बचाव सुविधा का दौरा किया, जहां निवासी भालुओं के लिए पर्यावरण के अनुकूल खाना पकाने का काम किया जाता है। भालू संरक्षण केंद्र में रहते हुए, उन्होंने यमुना नदी पर नाव की सवारी का भी आनंद लिया, जहां उन्होंने पक्षियों को देखा।