आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर रोडवेज की पिंक बस में लगी भीषण आग, देखते ही देखते हो गई खाक, ड्राइवर की सूझबूझ से बची यात्रियों की जान
Updated : Thu, 11 Apr 2024 03:48 AM

लखनऊ से आगरा आ रही रोडवेज की पिंक बस के एसी की गैस लीक होने से बस में आग लग गई। गाड़ी से धुआं निकलने पर चालक ने सूझबूझ का परिचय देते हुए बस को तत्काल रोक कर सवारियाें को उतार लिया। हादसे के दौरान सवारियां दहशत में आ गईं। सूचना पर यूपीडा की टीम ने दमकल और पानी के टैंकर से आग बुझाने का प्रयास किया। डेढ़ घंटे तक बस में आग लगी।
मलपुरा के रहने वाले चालक सुरेंद्र सिंह लखनऊ से यूपी रोडवेज की पिंक बस लेकर रात 7:40 के करीब आगरा जा रहे थे।बस में परिचालक शाहगंज के रवींद्र वर्मा और 14 सवारियां बैठी थी। आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर कन्नौज के सौरिख पर बस के अंदर एसी की गैस लीक होने से आग लग गई।
ड्राइवर की सूझबूझ से बचीं सवारियां
आग लगने पर धुआं देखकर चालक व परिचालक ने किलोमीटर 159 पर पीली पट्टी पर बस को रोक दिया।आग देखकर सवारियों में भगदड़ मच गई। परिचालक के समझाने पर सवारियाें को बारी - बारी उतारा गया।सभी सामान के साथ सुरक्षित बाहर आ गए।
सूचना पर यूपीडा के सुरक्षा अधिकारी मनोहर सिंह टीम के साथ पहुंचे। तब तक पूरी बस आग की चपेट में आ चुकी थी। यूपीडा की टीम द्वारा गुजर रहे वाहनों को कुछ देर के लिए रोका गया।सौरिख पुलिस मौके पर पहुंच गई। दमकल की गाड़ियों को बुलाया गया। पानी के टैंकर की मदद से आग बुझाने का प्रयास किया।