आगरा दिल्ली हाइवे पर पेठे की दुकान में हुआ हादसा
Updated : Sat, 05 Nov 2022 10:15 AM
आगरा दिल्ली हाइवे पर पंछी पेठा नाम की दुकान में एक क्रेटा गाड़ी सुबह अनियंत्रित होकर घुस गयी । दुकान में मौजूद कर्मचारी की मौके पर ही मृत्यु हो गयी । यह दुकान सिकंदरा गुरु के ताल के सामने थी ।
दुकान तहस नहस हो गयी । हादसे के बाद हाइवे पर जाम की स्थिति हो गयी । मौके पर पहुँची पुलिस ने कार में फसें चालक को अस्पताल में भर्ती कराया और कार को क्रेन के द्वारा दुकान से हटाया ।