Agra-Lucknow Expressway पर कल होगा वायु सेना का शक्ति प्रदर्शन, जगुआर-सुखोई और राफेल... उतरेंगे ये लड़ाकू विमान
Updated : Sat, 06 Apr 2024 02:33 AM

Agra-Lucknow Expressway शनिवार को लखनऊ आगरा कानपुर सहित अन्य शहरों से विमान उड़ान भरेंगे। गगन शक्ति युद्धाभ्यास में विमान हवाई करतब दिखाएंगे। रिहर्सल के तुरंत बाद हवाई पट्टी की जांच होगी और सफाई कराई जाएगी। रविवार को लड़ाकू विमान मालवाहक विमान और हेलीकॉप्टर एक्सप्रेस वे पर उतरेंगे। हवाई पट्टी के आसपास से पक्षियों को भगाने के लिए भी पुख्ता इंतजाम किए हैं।
भारतीय वायु सेना शनिवार को आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे की साढ़े तीन किमी लंबी हवाई पट्टी पर रिहर्सल करेगी। एक्सप्रेसवे के आसपास से विमानों के करतब आसानी से देखे जा सकते हैं। रिहर्सल तीन घंटे तक चलेगी। एक्सप्रेस वे पर लड़ाकू तथा मालवाहक विमान और हेलीकॉप्टर की लैंडिंग कराई जाएगी। कुछ विमान रनवे को छूकर उड़ान भरेंगे।
मुख्य युद्धाभ्यास रविवार दोपहर में होगा। युद्धाभ्यास को देखते हुए एंटी मिसाइल और ड्रोन सिस्टम को तैनात किया गया है। एक्सप्रेस वे पर उन्नाव में साढ़े तीन किमी की हवाई पट्टी है। शुक्रवार को भारतीय वायु सेना के अधिकारियों ने हवाई पट्टी का निरीक्षण किया। एक्सप्रेसवे पर मिट्टी हटाने के लिए प्रेशर मशीनों से सफाई कराई गई है। पट्टी के आसपास श्वान दस्ता रखा गया है।
शनिवार को लखनऊ, आगरा, कानपुर सहित अन्य शहरों से विमान उड़ान भरेंगे। गगन शक्ति युद्धाभ्यास में विमान हवाई करतब दिखाएंगे। रिहर्सल के तुरंत बाद हवाई पट्टी की जांच होगी और सफाई कराई जाएगी। रविवार को लड़ाकू विमान, मालवाहक विमान और हेलीकॉप्टर एक्सप्रेस वे पर उतरेंगे। हवाई पट्टी के आसपास से पक्षियों को भगाने के लिए भी पुख्ता इंतजाम किए हैं। शुक्रवार को स्नाइपर की भी तैनाती कर दी गई।