Bijli News: अगर फ्री बिजली चाहिए तो 30 जून से पहले कर लें ये काम, फिर से आया है सुनहरा मौका
Updated : Thu, 04 Apr 2024 02:36 AM

दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के उपभाेक्ताओं ने अगर 31 मार्च 2023 तक का अपना बिल जमा नहीं किया है तो उन्हें फ्री बिजली का लाभ नहीं मिलेगा। 100 प्रतिशत सरचार्ज में छूट पर करें बकाया जमा और उठाएं ये मौका। इसके लिए किश्ताें का भी प्रावधान है। वहीं अलग अलग जमा करने पर भी छूट का लाभ ले सकते हैं।
अगर आपको जानकारी नहीं है तो जान लें। नलकूप के बकाए पर 100 प्रतिशत की सरचार्ज में छूट दी जा रही है। इसका लाभ लेते हुए बिना बिल जमा किए नलकूप चला सकते हैं। बकाया जमा करने के लिए किस्तों का भी प्रविधान किया गया है। यह लाभ 30 जून तक लिया जा सकता है।
दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड (डीवीवीएनएल) के उपभोक्ताओं ने 31 मार्च 2023 तक का बिल जमा नहीं किया है, तो उन्हें फ्री बिजली का लाभ नहीं मिलेगा। ऐसे किसान जिनके ऊपर बकाया चला आ रहा है, उन्हें बकाया जमा किए जाने के लिए सुविधाएं भी प्रदान की जा रही हैं।
एक मुश्त जमा करने पर सरचार्ज में 100 प्रतिशत की छूट दी जा रही है। वहीं किस्तों में जमा करने पर बकाया का कम से कम 10 प्रतिशत एक साथ जमा करना होगा। बकाए को तीन मासिक किस्तों में जमा करता है, तो उसे ब्याज और विलंब में 90 प्रतिशत की छूट दी जाएगी। छह मासिक किस्तों में जमा करने पर 80 प्रतिशत की छूट दी जाएगी। अधिशासी अभियंता सचिन गुप्ता ने बताया कि किसानों को बकाया जमा करने का यह उचित समय है। इसका लाभ लेना चाहिए।