केमिकल कारोबारी हत्याकांड में सनसनीखेज खुलासा: जिस नौकर को दिया आसरा उसी ने घाेंटा मालिक का गला, चंद रुपयों के लिए किया कत्ल
Updated : Wed, 03 Apr 2024 02:37 AM

नौकर ने आटो चालकों संग मिलकर रची थी लूट और हत्या की साजिश। पुलिस ने बाइक की नंबर प्लेट और हरे रंग के पहिए कैमरे देख बदमाश की पहचान की। मुठभेड़ के दौरान दाहिने पैरे में गोली लगी। पूछताछ में बताया नौकर के अलावा बाकी सब ऑटो चालक हैं। नौकर पर कर्ज था जिसके चुकाने के लिए लूट और हत्या की साजिश रची गई थी।
हरीपर्वत में केमिकल कारोबारी दिलीप गुप्ता हत्याकांड में शामिल चार बदमाशों में एक बदमाश मंगलवार सुबह पुलिस मुठभेड़ के दौरान पकड़ा गया। सोमवार को घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश अपनी काली पल्सर को ढकेलते सीसीटीवी में कैद हुआ था।
हरीपर्वत के विजय नगर पुलिस चौकी के सामने से दिनदहाड़े लूट और केमिकल कारोबारी की हत्या करके चार बदमाश भागे थे। घटना को अंजाम देने के बाद एक आरोपित की पहचान की धनौली के रहने वाले बदमाश राजू कुशवाहा के रूप में की। बदमाश सीसीटीवी फुटेज में काली रंग पल्सर के ढकेलते हुए कैद हुआ। बाइक के हरे रंग पहिए और वही नंबर प्लेट दिखने के बाद एसओजी और सर्विलांस टीम एक्टिव हो गई।
सुबह सात बजे पुलिस को सूचना मिली की बदमाश को आइएसबीटी बस स्टैंड के पास काले रंग की पल्सर से देखा गया है। जिसमें हरे पहिए और वही नंबर प्लेट है। बदमाश अपने आसपास एसओजी टीम को देख भागने लगा। ट्रांसपोर्ट नगर में आइएसबीटी के पीछे रेलवे लाइन के पास मुठभेड़ में पकड़ा गया। दाहिने पैर में गोली लगने के बाद उसे इलाज के लिए मेडिकल कालेज भेजा गया।