• Home
  • Wed, 12-Mar-2025

Breaking News


Toll Tax Rate Hike: आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर सफर करते हैं, तो जान लें कितनी कटेगी जेब, 31 की रात से बदल जाएंगी टोल की दरें

Updated : Mon, 01 Apr 2024 02:24 AM

लखनऊ एक्सप्रेस वे के टोल टैक्स में 31 मार्च की रात 12 बजे से तीन से छह चक्का और सात चक्का से अधिक के वाहनों का टोल टैक्स बढ़ जाएगा। इसमें क्रमश: 15 और 25 रुपये की बढ़ोतरी होगी। वहीं ग्वालियर हाईवे स्थित जाजऊ और न्यू दक्षिणी बाइपास के रायभा टोल में 10 से 15 रुपये की बढ़ोतरी हो रही है। इसमें ट्रक और बस भी शामिल हैं।

आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे के प्रोजेक्ट मैनेजर केपी सिंह ने बताया कि बाइक, टैक्ट्रर, कार, ट्रक की दर में कोई भी बदलाव नहीं किया गया है। तीन से छह चक्का वाहनों से 3170 रुपये टोल लिया जा रहा था। 31 मार्च की रात 12 बजे से 3185 रुपये वसूला जाएगा। इसी तरह से सात चक्का से अधिक के वाहनों से 4070 रुपये के बदले 4095 रुपये लिया जाएगा। वहीं आगरा-जयपुर हाईवे स्थित कौरई टोल प्लाजा की दर में कोई भी बदलाव नहीं होगा।

ग्वालियर हाईवे पर इन वाहनों की दरों में नहीं है कोई बदलाव

जाजऊ के टोल प्लाजा में कार, जीप, मिनी बस के टोल दर में कोई बदलाव नहीं होगा। इस टोल प्लाजा से हर दिन 90 हजार से अधिक वाहन गुजरते हैं। दो चक्का वाहनों (ट्रक व बस) से 315 से बढ़कर 325 रुपये, तीन चक्का वाहनों व्यावसायिक से 345 से बढ़कर 355 रुपये, चार से छह चक्का वाहनों से 495 से बढ़कर 510 रुपये, सात चक्का से अधिक के वाहनों से 605 से बढ़कर 620 रुपये टोल वसूला जाएगा।