• Home
  • Wed, 12-Mar-2025

Breaking News


आगरा में एक पुलिसकर्मी की चलती कार में लगी आग, चारों टायर में हुआ धमाका; पत्नी और बच्चों संग जा रहे थे घर

Updated : Thu, 28 Mar 2024 03:58 AM

माल रोड पर इंदिरा गांधी मूर्ति के पास मंगलवार रात एक कार में आग लग गई। घटना मंगलवार रात 945 बजे की है। सुल्तानपुरा सदर के रहने वाले पुलिसकर्मी आशीष कार से परिवार के साथ जा रहे थे। माल रोड पर इंदिरा गांधी मूर्ति के पास कार के बोनट वाले हिस्से से अचानक लपटें निकलने लगीं।

माल रोड पर इंदिरा गांधी मूर्ति के पास मंगलवार रात एक कार में आग लग गई। कार में सवार पुलिसकर्मी उसके परिवार की तत्परता से उसकी जान बची। चालक ने कार में रखा सामान निकालने का प्रयास किया तब तक वह आग का गोला बन चुकी थी।

सड़क पर धूधू कर जलती कार के चारों टायर धमाके के साथ फट गए। इससे सड़क पर वाहनों के पहिए थम गए। करीब आधा घंटे तक आवागमन बाधित रहा।

घटना मंगलवार रात 9:45 बजे की है। सुल्तानपुरा सदर के रहने वाले पुलिसकर्मी आशीष कार से परिवार के साथ जा रहे थे। माल रोड पर इंदिरा गांधी मूर्ति के पास कार के बोनट वाले हिस्से से अचानक लपटें निकलने लगीं। आशीष ने कार को रोक पत्नी और बच्चों को आननफानन में बाहर निकाला। वह डिक्की खोल उसमें रखे बैग निकाल रहे थे, तब तक पूरी कार लपटों में घिर गई।