• Home
  • Wed, 12-Mar-2025

Breaking News


Agra Accident News: तेज रफ्तार कार ने बरपाया कहर, होली मिलन में जा रहे स्कूटी सवार दंपती को रौंदा, पति की मौत के बाद हंगामा

Updated : Tue, 26 Mar 2024 06:51 AM

लोहामंडी चौराहे के पास रत्नमुनि इंटर कालेज के सामने सोमवार काे कार ने स्कूटर सवार दंपती की चपेट में ले लिया। दुर्घटना में पति योगेश की मृत्यु हो गई और पत्नी घायल हाे गईं।

बाग नानकचंद शाहगंज के रहने वाले दंपती परिचित से होली मिलने जा रहे थे। रत्नमुनि इंटर कालेज के सामने ई-रिक्शा को ओवरटेक करते समय कार ने दोनों को चपेट में ले लिया। दुर्घटना के बाद चालक कार लेकर भाग। कार चालक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है। घायल पत्नी की हालत खतरे से बाहर है।

पोस्टमार्टम के बाद योगेश को शव का शव बस्ती में पहुंचने पर लोग आक्रोशित हो गए। उन्होंने शव को नगला छउआ और बाग नानक चंद मार्ग पर रखकर जाम लगा दिया। मरने वाले के स्वजन कार चालक की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे।

मौके पर पहुंची थाने की पुलिस ने भीड़ को समझाकर जाम को खुलवाने का प्रयास किया, लेकिन भीड़ ने शव हटाने से मना कर दिया। जानकारी होने पर एसीपी लोहामंडी मयंक तिवारी भी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने कार नंबर के आधार पर आरोपित चालक का पता लगा उसे गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया। अधिकारी भीड़ को समझाने का प्रयास कर रहे हैं।