• Home
  • Wed, 12-Mar-2025

Breaking News


ताजमहल की सुरक्षा मे एक बार फिर चूक, नो फ्लाइंग जोन में उड़ा ड्रोन; होटलों में दबिश देकर पुलिस कर रही पूछताछ

Updated : Thu, 21 Mar 2024 03:27 AM

ताजमहल में प्रतिबंध के बावजूद विदेशी पर्यटकों द्वारा बैनर लहराए जाने का मामला ठंडा भी नहीं हुआ था कि बुधवार को स्मारक के नो फ्लाइंग जोन में उड़ान भरते ड्रोन के वीडियो इंटरनेट मीडिया में प्रसारित हो गए। सुरक्षा में सेंध के वीडियो प्रसारित होते ही पुलिस और केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) जांच में जुट गए।

एक-दो स्थानों पर दबिश दी गई, लेकिन ड्रोन उड़ाने वाले का पता नहीं चला। ताजमहल में मंगलवार को विदेशी पर्यटकों ने वीडियो प्लेटफार्म पर बैनर लहराया था। सीआईएसएफ और भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) को इसकी भनक तक नहीं लगी थी।

बुधवार दोपहर इंटरनेट मीडिया में ताजमहल के नो फ्लाइंग जोन में उड़ान भरते ड्रोन के चार वीडियो इंटरनेट मीडिया में प्रसारित हुए। यह वीडियो दक्षिणी गेट के पास मुख्य मार्ग से बने हुए हैं, जिसमें ड्रोन को देख रहे लोगों की आवाज सुनाई दे रही है।

नो फ्लाइंग जोन में ड्रोन के उड़ने की जानकारी मिलते ही सुरक्षा एजेंसियां जांच में जुट गईं। पुलिस ने ताजगंज में एक-दो होटलों में दबिश देकर पूछताछ की। सीआईएसएफ भी अपने स्तर से जांच कर रही है। ड्रोन की उड़ान के यह वीडियो मंगलवार शाम के बताए जा रहे हैं।