ताजमहल देखने आई महिला की सांस फूलने से मौत, साथ आई ननद ने दिया सीपीआर फिर भी नहीं बच पाई जान
Updated : Wed, 20 Mar 2024 03:42 AM

ताजमहल के दीदार के बाद मंगलवार को हरियाणा के हिसार से आई महिला पर्यटक की सांसें थम गईं। साथ में आई ननद ने कार्डियो-पल्मनरी रिससिटेशन (सीपीआर) भी दी, लेकिन महिला पर्यटक को बचाया नहीं जा सका। रास्ते में ही पर्यटक ने दम तोड़ दिया। महिला पर्यटक को एसएन मेडिकल कालेज में मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस ने परिजनों को सूचना दी है।
हरियाणा के सिरसा के थाना डींग रोड ताजिया खेड़ा की 65 वर्षीय पार्वती देवी पत्नी राम प्रताप मंगलवार को 60 पर्यटकों के साथ ताजमहल देखने आई थीं। ताजमहल देखने के बाद वह साथियों के साथ वापस लौट रही थीं। फोरकोर्ट में सीआईएसएफ कमांडेंट के ऑफिस के नजदीक लगे आरओ प्लांट के पास पार्वती को अचानक सांस फूलने व सीने में दर्द की शिकायत हुई। वह वहीं बरामदे में बैठ गईं और पीने के लिए पानी मांगा।
साथ में आई ननद रेशमी ने आरओ प्लांट से पानी लाकर पिलाया। पानी पीते ही पार्वती बेहोश हो गईं। रेशमी ने सीपीआर देकर उन्हें होश में लाने का प्रयास किया। एएसआई कर्मचारियों ने जब उन्हें देखा तो तुरंत पूर्वी गेट पर एंबुलेंस को बुलाया। व्हीलचेयर पर बैठाकर पर्यटक को स्मारक से बाहर लाया गया।
पर्यटन पुलिस एंबुलेंस से पर्यटक को शांति मांगलिक अस्पताल लेकर गई। यहां चिकित्सक ने एंबुलेंस में ही पर्यटक को देखा और मृत घोषित कर दिया। इसके बाद पर्यटक को एसएन मेडिकल कालेज ले जाया गया। यहां पर्यटक को मृत घोषित कर दिया गया।
एसीपी ताज सुरक्षा सैयद अरीब अहमद ने बताया कि महिला पर्यटक के स्वजन को सूचित कर दिया गया है। वह हिसार से आगरा आ रहे हैं। उनके रात तक यहां पहुंचने की उम्मीद है।