• Home
  • Wed, 12-Mar-2025

Breaking News


Fire In Agra: कपड़े की मार्केट सिंधी बाजार में लगी भीषण आग, छह दुकानें जलीं, दमकल की गाड़ियों ने डेढ़ घंटे में पाया काबू

Updated : Tue, 19 Mar 2024 03:44 AM

कोतवाली के सिंधी बाजार में मंगलवार सुबह 5:30 बजे एक चाय की दुकान पर आग लग गई। धीर-धीरे आगे ने छह दुकानों को चपेट में ले लिया। आग लगने का कारण टोरेंट पावर के बाक्स में शार्ट सर्किट होना बताया गया। दमकल कर्मियों ने डेढ़ घंटे में आग पर काबू पाया।

कोतवाली के सिंधी बाजार में कपड़े, फैशन, चश्मा खाने पीने आदि की दुकानें हैं। मंगलवार सुबह अमित गाबा की किशन लाल नवीन कुमार बर्तन वाले की दुकान पर टोरेंट पावर बाक्स में शार्ट सर्किट होने से आग लग गई।

दुकान में लकड़ी के पार्टीशन होने से कुछ ही देर में लपटें तेज हो गईं। धीरे-धीरे कुल छह दुकानों को आग ने चपेट में ले लिया। जिसमें अशोक आप्टिकल, रेडीमेड कपड़े वाले, दुर्गा बैंगल, काजल सूट कलेक्शन, भवानी गारमेंट्स, एम ट्यूब दुकान को आग ने चपेट ने ले लिया। एफएसओ सोम दत्त सोनकर ने बताया आग पर डेढ़ घंटे में काबू पा लिया गया। आग लगने का कारण शार्ट सर्किट था।