Agra News: मऊ रोड पर कैफे में शॉर्ट सर्किट से लगी आग, फायर ब्रिगेड की टीम ने सिलेंडर ब्लास्ट होने से बचाए
Updated : Mon, 18 Mar 2024 01:31 AM

न्यू आगरा के मऊ रोड पर ओम कैफे में देर रात शार्ट सर्किट के चलते आग लग गई। मौके पर दमकल की दो गाड़ियों ने एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। खंदारी चौराहे से मऊ रोड की ओर गणेशी लाल कांप्लेक्स में एबीवीपी के मीडिया प्रभारी आकाश शर्मा की ओम कैफे नाम से दुकान है।
बाहर खाने का स्टाल लगता है। रविवार को दुकान बंद होने के बाद रात 11 बजकर 50 मिनट पर अचानक दुकान से धुआं निकलने लगा। राहगीरों में भगदड़ मच गई। दुकान के अंदर खाना बनाने के लिए घरेलू और कमर्शियल दोनों सिलेंडर मौजूद थे।
इस बात की जानकारी से लोग डर गए। सूचना पर पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। फायर अधिकारी सोमदत्त सोनकर के अनुसार आग का कारण शार्ट सर्किट प्रतीत हो रहा है।
टीम ने सिलेंडर फटने से बचाया है। रामकेश, बलिराम, आमिर,गुलफाम अहमद,रंजीत,दिव्यम यादव,अभिषेक और संतोष आदि ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया है। दुकानदार को नोटिस दिया जायेगा।