Electoral Bond: फ्यूचर गेमिंग ने द्रमुक को दिया 509 करोड़ का चंदा, 859 करोड़ रुपये के बॉन्ड की जानकारी गायब
Updated : Mon, 18 Mar 2024 01:25 AM

तमिलनाडु में सत्तारूढ़ द्रमुक को सबसे ज्यादा 509 करोड़ रुपये का चंदा विवादास्पद कंपनी फ्यूचर गेमिंग एंड होटल सर्विसेज लिमिटेड ने दिया है। 14 मार्च, 2024 को जब चुनाव आयोग ने बॉन्ड खरीदने वाली कंपनियों की सूची सार्वजनिक की थी, उसमें फ्यूचर गेमिंग सबसे ऊपर थी।
लॉटरी किंग के नाम से प्रसिद्ध सैंटियागो मार्टिन इस कंपनी के प्रवर्तक हैं। सैंटियागो मार्टिन खुद ईडी की जांच के दायरे में हैं। द्रमुक को कुल मिलाकर 656.5 करोड़ रुपये चुनावी चंदा मिला है। इस लिहाज से देखें तो द्रमुक को मिलने वाली राशि में 77 प्रतिशत से ज्यादा हिस्सा विवादास्पद लाटरी किंग से मिला है।
चूंकि अधिकतर राजनीतिक दलों ने दानदाताओं के नाम नहीं बताए हैं। इसलिए यह पता नहीं चल सका है कि फ्यूचर गेमिंग द्वारा खरीदे गए शेष 859 करोड़ रुपये के बॉन्ड किन पार्टियों ने भुनाए। बताते चलें, फ्यूचर गेमिंग ने कुल मिलाकर 1,368 करोड़ रुपये का चुनावी चंदा देश के राजनीतिक दलों को दिया है।
चेन्नई इसके संचालन का प्रमुख केंद्र रहा है। ऐसे में तमिलनाडु की सत्ताधारी पार्टी को भारी-भरकम चंदा देना चुनावी साल में खासा रंग दिखा सकता है। द्रमुक को मेघा इंजीनियरिंग ने भी 85 करोड़ रुपये का चंदा दिया है। चुनावी चंदा देने में मेघा इंजीनियरिंग का स्थान देश में दूसरा है और इसने कुल 966 करोड़ रुपये राजनीतिक दलों को दिए हैं। मेघा इंजीनियरिंग ने दक्षिण की हर पार्टी को चंदा दिया है।