• Home
  • Wed, 12-Mar-2025

Breaking News


Agra News: 11 साल पुराने मामले में पूर्व मंत्री चौधरी बशीर सहित 38 आरोपी बरी

Updated : Fri, 15 Mar 2024 05:26 PM

Agra पूर्व मंत्री चौधरी बशीर पर थाना मंटोला में वर्ष 2012 में दर्ज हुआ था मुकदमा। अभियोजन पक्ष की तरफ से सात गवाह पेश किये गये थे। स्वतंत्र गवाह के अभाव एवं चुनाव आयोग को सूचना नहीं देने पर कोर्ट ने आरोपियों को बरी कर दिया है। 11 वर्ष पुराने आपराधिक मामले में आरोपित पूर्व मंत्री चौधरी बशीर सहित 38 आरोपियों को बरी करने के आदेश कोर्ट ने दिए हैं।

11 वर्ष पुराने आपराधिक मामले में पूर्व मंत्री चौधरी बशीर सहित 38 आरोपित बरी हो गए हैं। शुक्रवार को ये फैसला आया है। पूर्व मंत्री चौधरी बशीर सहित 38 आरोपितों पर लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम, 7 क्रिमिनल लॉ अमेंडमेंट एक्ट एवं अन्य धारा का था आरोप।

पूर्व मंत्री चौधरी बशीर पर थाना मंटोला में वर्ष 2012 में दर्ज हुआ था मुकदमा। अभियोजन पक्ष की तरफ से सात गवाह पेश किये गये थे। स्वतंत्र गवाह के अभाव एवं चुनाव आयोग को सूचना नहीं देने पर आरोपी बरी हो गए हैं। 11 वर्ष पुराने आपराधिक मामले में आरोपित पूर्व मंत्री चौधरी बशीर सहित 38 आरोपियों को एसीजेएम 2 ने साक्ष्य के अभाव में बरी करने के आदेश दिए।