• Home
  • Wed, 12-Mar-2025

Breaking News


Shahjahan Sheikh: शाहजहां शेख के खिलाफ ईडी का एक्शन, संदेशखाली में सुबह-सुबह चार ठिकानों पर मारा छापा

Updated : Thu, 14 Mar 2024 03:19 AM

पश्चिम बंगाल के गिरफ्तार टीएमसी नेता शेख शाहजहां के खिलाफ जमीन हड़पने के मामले में ईडी ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। ईडी गुरुवार सुबह से शेख शाहजहां के ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। वहीं इससे पहले ईडी की टीम उसके आवास पर छापेमारी करने गई थी तो इलाके में उसके समर्थकों ने एजेंसी के अधिकारियों और उनके साथ गए सीएपीएफ कर्मियों पर पथराव किया था।

पश्चिम बंगाल के गिरफ्तार टीएमसी नेता शेख शाहजहां के खिलाफ जमीन हड़पने के मामले में ईडी ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। ईडी गुरुवार सुबह से शेख शाहजहां के ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। वहीं इससे पहले ईडी की टीम बंगाल में उत्तर 24 परगना जिले के बनगांव स्थित उसके आवास पर छापेमारी करने गई थी तो इलाके में उसके समर्थकों ने एजेंसी के अधिकारियों और उनके साथ गए सीएपीएफ कर्मियों पर पथराव किया था।

राशन घोटाला और संदेशखाली मामले का आरोपी टीएमसी नेता शाहजहां शेख कई दिनों तक गायब रहा था लेकिन बाद में उसे बंगाल पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। शाहजहां शेख पर संदेशखाली में महिलाओं का यौन उत्पीड़न करने तक के आरोप लगे हैं। साथ ही उस पर जमीन गबन तक के आरोप लगे हैं।

बांग्लादेश से आया था शाहजहां

शाहजहां बांग्लादेश से संदेशखाली आया था और यहां आकर मजदूरी करने लगा था। देखते ही देखते उसने अपार संपत्ति जुटा ली और संदेशखाली में खौफ का दूसरा नाम बन गया। शाहजहां ने बांग्लादेश से बंगाल आकर अपने खौफ का सम्राज्य खड़ा कर दिया। उत्तर 24 परगना का संदेशखाली बांग्लादेश की सीमा से जुड़ा है, इसी वजह से वो यहां आकर रहने लगा।