देश की राजधानी दिल्ली हुई प्रदूषण से बेहाल , सरकारों की चिंता बढ़ी
Updated : Sat, 05 Nov 2022 12:00 AM

देश की राजधानी दिल्ली में प्रदूषण की मार , एयर क्वालिटी इंडेक्स पहुँच गया 600 के करीब हो गयी ।
हर साल की भांति इस बार भी दिल्ली में प्रदूषण की स्थिति भयावह हो गयी है । ए क्यू आई 600 के करीब है । दिल्ली के आस पास नोएडा , गुरुग्राम में भी लोगों को सांस लेना दूभर हो चुका है ।
वायु गुणवत्ता की हालत को मद्देनजर रखते हुए वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (सीएक्यूएम) ने दिल्ली और आसपास के एनसीआर जिलों में डीजल से चलने वाले चार पहिया हल्के मोटर वाहनों (एलएमवी) के चलने और राष्ट्रीय राजधानी में ट्रकों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगाने का निर्देश दे दिया है ।
दिल्ली सरकार द्वारा दिल्ली के शैक्षणिक संस्थाओं को ऑनलाइन व्यवस्था के आदेश दे दिया गया है ।
केंद्र सरकार और दिल्ली सरकार दोनो वर्क फ्रॉम होम जारी करने के आदेश दे सकती है ।