• Home
  • Wed, 12-Mar-2025

Breaking News


Agra News: शासन के निर्देश पर सदर तहसीलदार रजनीश वाजपेयी हटाए, अविचल प्रताप सिंह को मिला चार्ज, जगगदीशपुरा भूमि कांड में लगे थे आरोप

Updated : Wed, 13 Mar 2024 05:40 PM

उमा देवी के नाम दाखिल खारिज करने पर तहसीलदार रजनीश हटा दिए गए हैं। इलाहाबाद हाई कोर्ट ने वर्ष 2014 में दिए थे यथा स्थिति बनाए रखने के आदेश है। डीएम भानु चंद्र गोस्वामी ने एत्मादपुर के तहसीलदार अविचल प्रताप सिंह सदर तहसील का नया तहसीलदार बनाया है। जगदीशपुरा भूमि प्रकरण में पुलिस पर भी आरोप लगे थे जिसके बाद कुछ पुलिसवालों को निलंबित किया था।

जगदीशपुरा भूमि कांड में पुलिस-आबकारी के बाद अब प्रशासन के अधिकारियों पर कार्रवाई शुरू हो गई है। शासन के आदेश पर मंगलवार को तहसीलदार सदर रजनीश वाजपेयी को हटा दिया गया। रजनीश का तबादला मथुरा हुआ है।

डीएम भानु चंद्र गोस्वामी ने तहसीलदार एत्मादपुर को तहसील सदर का तहसीलदार बनाया है। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने वर्ष 2014 में भूमि को लेकर यथास्थिति बनाए रखने के आदेश दिए थे लेकिन इसके बाद भी अक्टूबर 2023 में उमा देवी के नाम भूमि का दाखिल खारिज कर दिया गया था। इसकी सुनवाई तहसीलदार सदर की कोर्ट में चल रही है।

तहसील सदर स्थित तहसीलदार रजनीश वाजपेयी की कोर्ट में मंगलवार को उमा देवी के नाम भूमि के दाखिल खारिज की सुनवाई होनी थी। तहसीलदार रजनीश वाजपेयी जैसे ही कोर्ट में बैठे। फाइल को पलट गया। कलक्ट्रेट के वरिष्ठ अधिवक्ता सुरेंद्र जैन के निधन की जानकारी दी गई। इससे कोर्ट को स्थगित कर दिया गया।

इस प्रकरण में तहसीलदार सदर ने उमा देवी सहित चार पक्षों को नोटिस जारी किया है। सभी पक्षों को साक्ष्य उपलब्ध कराने के लिए कहा गया है। कोर्ट के स्थगित होने के तुरंत बाद तहसीलदार सदर रजनीश वाजपेयी के तबादला का आदेश आ गया। रजनीश वाजपेयी को मथुरा भेजा गया है। शाम चार बजे तहसीलदार एत्मादपुर अविचल प्रताप सिंह ने तहसीलदार सदर का कार्यभार संभाल लिया। अब इस केस की सुनवाई बुधवार दोपहर को होगी।