• Home
  • Wed, 12-Mar-2025

Breaking News


Agra News: वसूली से बचने को भाग रहे ट्रक ने मासूम को कुचला, आक्रोशित भीड़ ने जाम लगाकर वाहनों में की तोड़फोड़

Updated : Mon, 11 Mar 2024 03:45 AM

मां के सामने इकलौते बेटे को ट्रक ने रौंदा। शादी समारोह से स्वजन और ग्रामीण पहुंच गए। उन्होंने हाईवे पर जाम लगाकर हंगामा शुरू कर दिया। दुर्घटना के बाद ट्रक लेकर चालक फरार हो गया। ग्रामीणों का गुस्सा अन्य ट्रकों व अन्य वाहनों पर उतरा। कई ट्रकों व अन्य वाहनों में ग्रामीणों ने तोड़फोड़ कर दी।

सदर क्षेत्र में ग्वालियर हाईवे पर नगला पदमा में रविवार देर रात सड़क पार करते समय मां के सामने ही सात साल के इकलौते बेटे को ट्रक ने रौंद दिया। दुर्घटना के बाद ट्रक लेकर चालक फरार हो गया। इसके बाद लोगों का गुस्सा हाईवे पर जा रहे अन्य वाहनाें पर उतरा।

कई ट्रकों व अन्य वाहनों में लोगों ने तोड़फोड़ कर दी। राहगीरों से भी अभद्रता और मारपीट की। उनके आक्रोश को देखते हुए थाना पुलिस भी भाग निकली। कई थानों के फोर्स के साथ अधिकारी पहुंच गए। देर रात तक ग्वालियर हाईवे से जाम नहीं खुल सका।

खेरागढ़ के गोरऊ गांव के रहने वाले नीरज अपनी पत्नी और छः साल के इकलौते पुत्र गोलू के साथ अपने चाचा हरि सिंह के बेटे गौरव की शादी में आए थे। हरि सिंह का ग्वालियर रोड पर स्थित नगला पदमा में घर है। नगला पदमा में स्थित सेठ गार्डन में ही रविवार को शादी समारोह चल रहा था।

चाचा के घर जा रही थीं महिला

नीरज की पत्नी रात 12.30 बजे बेटे गोलू को लेकर सड़क पार करके चाचा हरिसिंह के घर जा रही थी। इसी दौरान मासूम गोलू मां श्रीदेवी की अंगुली छोड़ आगे बढ़ गया। तेज रफ्तार से आ रहे अज्ञात ट्रक ने गोलू को रौंद दिया। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। अपनी आंखों के सामने इकलौते बेटे की मौत देखकर मां बेहाल हो गई। वह दहाड़ मारकर रोने लगी।

गाड़ियों में की तोड़फोड़

मौके पर पहुंचे लोगों ने राहगीरों से मारपीट भी की। थोड़ी देर में ही करीब दर्जनभर से अधिक ट्रक और बाईकों में तोड़फोड़ कर दी। लोगों का आक्रोश देखकर मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मी वहां से पीछे भाग गए। कई थानों का पुलिस फोर्स पहुंच जाने के बाद वे दोबारा पहुंचे। काफी देर तक पुलिस अधिकारियों ने ग्रामीणों का समझाया, लेकिन देर रात तक जाम नहीं खुल सका। ऐसे में पुलिस ने दोनों ओर हाईवे पर वाहनों को दुर्घटनास्थल से पहले ही रोक दिया।