• Home
  • Wed, 12-Mar-2025

Breaking News


Agra News : '6 लाख दे दो, सरकारी नौकरी का ज्वाइनिंग लेटर दे दूंगा', अब पहुंच गया सलाखों के पीछे

Updated : Fri, 08 Mar 2024 04:59 PM

जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में तैनात लिपिक (वरिष्ठ सहायक) को एंटी करप्शन टीम ने गुरुवार रात पांच लाख रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। लिपिक मृतक आश्रित कोटे में महिला को शिक्षक का नियुक्ति पत्र देने के बदले छह लाख रुपये की मांग कर रहा था।

महिला ने किसी तरह पांच लाख रुपये जुटाए थे।अश्वनी कुमार सिंह के पिता अनिरुद्ध कुमार सिंह सहायक अध्यापक थे। उनकी मृत्यु सितंबर 2020 में हो गई थी। अश्वनी ने शिक्षा पूरी करने के बाद तीन मार्च 2023 को मृतक आश्रित कोटे के तहत नौकरी के लिए आवेदन किया। आवेदन पत्र को स्कूल ने वापस कर दिया। इसके बाद मां सरला ने मृतक आश्रित कोटे में नौकरी के लिए 14 मार्च 2023 को आवेदन किया।

इस पर विभाग ने कोई सक्रियता नहीं दिखाई। डीआइओएस दफ्तर जा कर शिकायत करने पर अधिकारी ने वरिष्ठ सहायक रामप्रकाश से मिलने को कहा। रामप्रकाश ने पूरा प्रकरण सुनने के बाद नियुक्ति पत्र देने के लिए छह लाख रुपये की मांग की। किसी तरह पांच लाख रुपये में बात तय हुई। इसके बाद सरला ने एंटी करप्शन टीम को सूचना दी। रामप्रकाश ने तय रकम लेकर सरला से गुरुवार रात लायर्स कालोनी में आने को कहा। एंटी करप्शन की टीम ने घेराबंदी कर लिपिक रामप्रकाश को रिश्वत लेते समय गिरफ्तार कर लिया। सिकंदरा इंस्पेक्टर नीरज शर्मा ने बताया, मुकदमा दर्ज कर लिपिक को जेल भेज दिया है।