Agra Metro: आगरा में छह किलोमीटर लंबे ट्रैक पर शुरू हुआ मेट्रो का संचालन, यात्रियों का किया गया स्वागत
Updated : Thu, 07 Mar 2024 04:37 PM

कोलकाता से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार सुबह 10.30 बजे वर्चुअली मेट्रो के छह स्टेशनों का शुभारंभ किया। इसके साथ ही पुरानीमंडी स्थित ताजमहल भूमिगत स्टेशन से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यहां हरी झंडी दिखाई और पटरी पर मेट्रो ट्रेन... दौड़ने लगी। इस शुभारंभ से देश में यूपी सबसे अधिक शहरों में मेट्रो का संचालन करने वाला राज्य बन गया है।
उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन की टीम ने 6 किलोमीटर लंबे मेट्रो ट्रैक पर गुरुवार सुबह से मेट्रो का संचालन शुरू कर दिया। छह स्टेशन में अभी तक दो दर्जन से अधिक यात्रियों ने सफर किया है। कॉर्पोरेशन की टीम ने ऐसे सभी यात्रियों का स्वागत किया।
बता दें कि कोलकाता से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार सुबह 10.30 बजे वर्चुअली मेट्रो के छह स्टेशनों का शुभारंभ किया। इसके साथ ही पुरानीमंडी स्थित ताजमहल भूमिगत स्टेशन से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यहां हरी झंडी दिखाई और पटरी पर मेट्रो ट्रेन... दौड़ने लगी।
इस शुभारंभ से देश में यूपी सबसे अधिक शहरों में मेट्रो का संचालन करने वाला राज्य बन गया है। मेट्रो के संचालन में आगरा, प्रदेश का छठवां और देश का 21वां शहर है। मुख्यमंत्री ने जनप्रतिनिधियों और केंद्रीय विद्यालय के छात्र-छात्राओं के साथ मेट्रो का सफर भी किया।
ये हैं स्टेशन
फतेहाबाद रोड स्थित टीडीआइ माल के पास ताज पूर्वी गेट, होटल ग्रांड मरक्यूर के सामने कैप्टन शुभम गुप्ता स्टेशन, मुगल पुलिया के पास फतेहाबाद रोड स्टेशन, पुरानी मंडी चौराहा के पास ताजमहल भूमिगत स्टेशन, आगरा किला के सामने आगरा किला स्टेशन, बिजलीघर बस स्टैंड के गेट के सामने मन:कामेश्वर स्टेशन।
मारी पीक तो लगेगा जुर्माना, जाएंगे जेल
यूपीएमआरसी के प्रबंध निदेशक सुशील कुमार का कहना है कि मेट्रो में गुटखा, पान मसाला खाकर सफर नहीं किया जा सकता है। स्टेशन परिसर या फिर मेट्रो में सिगरेट पीने पर भी कार्रवाई की जाएगी। पीक मारते हुए पकड़े जाने पर 500 से एक हजार रुपये का जुर्माना और छह से एक साल तक की जेल होगी।