• Home
  • Wed, 12-Mar-2025

Breaking News


Agra News: अधिवक्ता की मौत मामले में एसओ समेत दस पुलिसकर्मियों पर मुकदमा, शिकायत देने वाले का नाम भी शामिल

Updated : Mon, 04 Mar 2024 03:30 AM

आगरा में दबिश के दौरान आठवीं मंजिल से गिरकर अधिवक्ता की मृत्यु के मामले में बड़ी कार्रवाई की गई है। शनिवार देर रात हत्या का मुकदमा दर्ज करने के साथ ही एसओ और चौकी प्रभारी को निलंबित कर दिया। आठ अन्य अज्ञात पुलिसकर्मी भी आरोपी बनाए गए हैं। दोपहर में अधिवक्ता के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराने वाले मनोज शर्मा का नाम भी मुकदमे में शामिल किया गया।

दोपहर में अधिवक्ता के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराने वाले मनोज शर्मा का नाम भी मुकदमे में शामिल किया गया। 24 घंटे में आरोपियों की गिरफ्तारी के आश्वासन के बाद दोपहर बाद अंतिम संस्कार किया गया। 

जमीन की जबरन रजिस्ट्री और धोखाधड़ी के मामले में पुलिस ने शुक्रवार रात अधिवक्ता सुनील शर्मा के फ्लैट पर दबिश दी थी। इस दौरान अधिवक्ता आठवीं मंजिल स्थित फ्लैट से गिर गए थे। उनकी मौके पर ही मृत्यु हो गई। 

अधिवक्ता की पत्नी सुनीता ने आरोप लगाया था कि पुलिसकर्मियों ने उनके पति को बालकनी से नीचे फेंक कर मार डाला। परिजनों ने स्पष्ट कह दिया था कि पुलिसकर्मियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज होने और कार्रवाई होने तक वे पंचनामा प्रपत्र पर हस्ताक्षर नहीं करेंगे।