Agra Fire: आगरा में कपड़ा शोरूम में लगी भीषण आग, मौके पर फायर ब्रिगेड की टीम मौजूद
Updated : Mon, 04 Mar 2024 03:28 AM

उत्तर प्रदेश के आगरा जिले के कमला नगर में सेंट्रल बैंक रोड पर कपड़ा शोरूम कलवी में सोमवार सुबह लगी भीषण आग लग गई। शोरूम मालिक रमेश का परिवार द्वितीय और तृतीय तल पर फंस गया। रमेश और उनकी पत्नी को स्थानीय लोगों ने सीढ़ी लगाकर उतारा। तीसरी मंजिल पर फंसी शोरूम मालिक की बेटी जान बचाने को रेलिंग पर लटककर नीचे कूदी। स्थानीय लोगों ने नीचे हाथों को लगाकर उसे सुरक्षित बचा लिया।
मौके पर फायर ब्रिगेड़ की टीम पहुंच चुकी है, आग में फंसे श्वान को सुरक्षित निकाल लिया गया है। आग पर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा है, हालांकि अब आग कैसे लगी इसका कारण स्पष्ट नहीं हो सका है।