Weather Update Today: उत्तर भारत में करवट लेगा मौसम, दिल्ली-NCR में आज और कल बारिश का अलर्ट
Updated : Fri, 01 Mar 2024 04:27 AM

पहाड़ों में बर्फबारी के बाद मैदानी इलाकों में भी बारिश की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग की मानें तो दिल्ली यूपी हरियाणा और पंजाब समेत देश के कई राज्यों में बारिश से मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है। दिल्ली में लगातार दो दिन बारिश का अलर्ट जारी किया गया है जिससे तापमान में भी गिरावट आएगी।
उत्तर भारत में मौसम एक बार फिर करवट लेने वाला है। पहाड़ों में बर्फबारी के बाद मैदानी इलाकों में भी बारिश की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग की मानें तो दिल्ली, यूपी, हरियाणा और पंजाब समेत देश के कई राज्यों में बारिश से मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है।
मौसम विभाग के अनुसार, राजधानी दिल्ली में आज पूरे दिन बादल छाए रहेंगे। वहीं, आज और कल रात में बारिश की संभावना जताई गई है। 2 मार्च को बारिश की तीव्रता बढ़ सकती है। बारिश से दिल्ली-एनसीआर के मौसम में भी बदलाव देखने को मिलेगा और तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी।