• Home
  • Wed, 12-Mar-2025

Breaking News


Agra Crime News: बाबा फैमिली प्लाज के संचालक ने NRI दोस्त से ठगे लाखाें रुपये, शोरूम में माल भरवाने को मांगे थे पैसे, अब दे रहा धमकी

Updated : Fri, 23 Feb 2024 03:43 AM

एनआरआई दोस्त से बाबा फैमिली प्लाजा के संचालक ने की 17.40 लाख की ठगी मुकदमा दर्ज। यश कुमार खेरजानी अप्रवासी भारतीय हैं और आगरा में आते रहते हैं। उनकी दक्षिण अफ्रीका में नौकरी है। दिनेश ने तीन माह पूर्व अपने कपड़ों के शोरूम में कपड़े का माल भरवाने के लिए रुपयों की मांग की थी।

व्यापार के लिए माल मंगाने के नाम पर व्यापारी ने एनआरआई मित्र से 17.40 लाख रुपये उधार ले लिए। तय समय पर रकम नहीं मिलने पर पीड़ित ने तकादा किया तो आरोपित ने संपर्क तोड़ लिया। दुकान पर जाकर रकम मांगने पर आरोपित के स्वजन धमका रहे हैं। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई कर रही है।

शाहगंज के गजानन नगर के रहने वाले यश कुमार खेरजानी अप्रवासी भारतीय हैं। यश दक्षिण अफ्रीका में नौकरी करते हैं। छुट्टियों पर आगरा स्थित निवास पर आते हैं। यश का आरोप है कि सिंधी बाजार स्थित बाबा फैमिली प्लाजा के मालिक दिनेश कुमार मयानी से उनकी पुरानी दोस्ती थी। दिनेश ने तीन माह पूर्व अपने कपड़ों के शोरूम में कपड़े का माल भरवाने के लिए रुपयों की मांग की थी।

दोस्ती के कारण उन्होंने बिना ब्याज के खुद 8.20 लाख और अपने दो दोस्तों से 9.20 लाख कुल 17.40 लाख रुपये दिलवा दिए। दिनेश द्वारा तीन माह में 11 दिसंबर तक रकम वापस करने का वायदा किया गया था। इसके बाद रकम न मिलने पर तकादा करने पर दिनेश ने संपर्क बंद कर दिया।

जान से मारने की धमकी

जब वो 24 दिसंबर को दिनेश के घर गए तो उसके पिता वासुदेव मायानी और चाचा चंदू उर्फ चंद्रप्रकाश ने कोई रकम न लौटाने की बात कही। खुद के नेताओं और बदमाशों से संपर्क बता कर जान से मरवा देने की धमकी दी।

पीड़ित जब दिनेश को ढूंढते हुए उसकी कपड़ों की दुकान पर गया तो वहां दिनेश नहीं मिला। उसका मोबाइल भी चाचा ही उठाता है। पीड़ित द्वारा रकम देने के साक्ष्य दिए जाने के बाद एसीपी लोहामंडी मयंक तिवारी के निर्देश पर शाहगंज थाना में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है।