• Home
  • Wed, 12-Mar-2025

Breaking News


Love Jihad In Agra: कलावा और तिलक लगाकर हिंदू युवती से दोस्ती, चार साल से जीशान लूटता रहा आबरू, अब वीडियो वायरल...की धमकी

Updated : Thu, 22 Feb 2024 03:26 AM

ट्रांस यमुना क्षेत्र में लव जेहाद का प्रकरण सामने आया है। हाथ में कलावा और माथे पर चंदन का तिलक लगाकर पहले युवती से दोस्ती की। संबंध बनाने पर जब हकीकत सामने आई तो प्यार का हवाला देकर साथ जीने मरने की कसमें खाई। युवती की शादी अन्यत्र तय हुई।

युवती से ही भागने के लिए रुपये लिए। बैग लेकर युवती परिवार को छोड़ भागने के लिए इंतजार करती रही पर आरोपित नहीं आया। धोखा सहने के बाद युवती परिवार की मर्जी से शादी को तैयार हो गई। आरोपित शादी करने पर अश्लील फोटो-वीडियो प्रसारित करने की धमकी दे रहा है।

मामला ट्रांस यमुना के फाउंड्री नगर क्षेत्र का है। यहां की रहने वाली युवती ने बताया कि चार साल पहले टेढ़ी बगिया इस्लाम नगर का रहने वाला जीशान मिला था। रोजाना हाथ में कलावा और माथे पर तिलक लगाए हुए उसका पीछा करता था। रास्ते में रोककर खुद का नाम दीपक बताकर प्यार का इजहार किया। उसकी बातों में आकर प्रेम संबंध बना लिए।

आरोपित ने बहाने से ले जाकर शारीरिक संबंध बनाए तो उसके मुस्लिम होने की जानकारी हुई। धोखे की बात कहकर विरोध किया। आरोपित ने प्यार का हवाला देते हुए झूठ बोलने पर माफी मांगी और शहर से दूर शादी करके रहने का वादा किया। चार साल तक शोषण करता रहा। स्वजन ने दूसरी जगह शादी तय कर दी।

जीशान ने भागने के लिए रुपये मांगे। उसने रुपये देकर दिल्ली जाने की रेल टिकट लाने को कहा। आरोपित रुपये लेकर गया पर वापस नहीं लौटा। धोखा सहने के बाद युवती ने परिवार की मर्जी से शादी करने की स्वीकृति दे दी। कुछ दिन बाद ही जीशान फोन कर धमकाने लगा। कहीं और शादी करने पर वीडियो वायरल कर बदनाम करने की धमकी दे रहा है।

पीड़िता ने एक सनातनी संगठन से मदद मांगी और पुलिस से शिकायत की है। प्रभारी निरेक्षक सुमनेश विकल ने बताया कि शिकायत मिलते ही आरोपित को हिरासत में लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है। अभियोग दर्ज कर आरोपित को जेल भेजा जाएगा।