• Home
  • Wed, 12-Mar-2025

Breaking News


Taj Mahotsav में जावेद अली का चला जादू, तेरी झलक अशरफी श्रीवल्ली पर दर्शक बेकाबू

Updated : Mon, 19 Feb 2024 04:41 AM

जावेद अली ने कहा कि रियलिटी शो से अच्छे प्लेबैक सिंगर भी निकल रहे हैं। ताजमहोत्सव का मैं फैन हूं यहां तीसरी बार आया हूं पिछले वर्ष श्रीवल्ली सांग आया था उस समय ताजमहोत्सव में आना था लेकिन डेट का कुछ चक्कर था। मुझे स्टेप बाई स्टेज बहुत कुछ मिला इससे बहुत खुशी मिली है। मैदान सहित कई अन्य मूवी के गाने आने वाले हैं।

तू मेरी अधूरी प्यास प्यास... है गुजारिश ...के साथ बालीवुड गायक जावेद अली के स्टेज पर पहुंचते ही युवा कुर्सियों पर खड़े हो गए।आवाज का ऐसा जादू चला कि तेरी झलक अशरफी श्रीवल्ली गाने पर दर्शक बेकाबू हो गए। एक के बाद एक सुपरहिस्ट गीतों की प्रस्तुति पर युवाओं ने जमकर मस्ती की। स्टेज के सामने खड़े होकर डांस किया। ताजमहोत्सव में रविवार की रात जावेद अली के नाम रही।

मुक्ताकाशीय मंच से जावेद अली की आवाज सुनकर शिल्पग्राम में खरीदारी कर रहे लोग भी मुख्य मंच में पहुंच गए। खचाखच भरे मंच में एक के बाद एक सुपरहिट गानों पर युवाओं ने जमकर मस्ती की। कहने को जश्न ए बहारा है, आशियाना तेरा, इश्कजादे की प्रस्तुति ने दर्शकों को डांस करने पर मजबूर कर लिया। बड़ी संख्या में युवा स्टेज के पास आ गए। तू ही हकीकत ख्वाब तू, हम सफर तू के बाद माहौल को बदलते हुए स्टेज पर स्टैंड पर माइक लगवाया, सिर पर रूमाल रख कर राकस्टार के सुपरहिट गीत कुन फायाकुन कुन की प्रस्तुति दी।

रब जो पोषीदा है, उसको निहारे तू और जो गर्वीदा है, उसको टाले तू, तेरी झलक अशरफी श्रीवल्ली, नैना मदक बर्फी पर दर्शक बेकाबू हो गए। जो जहां था वहीं डांस करने लगा। वंस मोर वंस मोर गूंजता रहा। केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री प्रो एसपी सिंह बघेल, डीएम भानु चंद्र गोस्वामी, सीडीओ प्रतिभा सिंह आदि मौजूद रहे।

सेल्फी लेने का युवक युवतियों में क्रेज , जैकेट हाथों में लेकर डांस

स्टेज के पास युवक और युवती पहुंच गए। जैकेट उतार कर हाथों में लेकर डांस किया। स्टेज के पास पहुंच कर जावेद अली के साथ सेल्फी लेने का युवक युवतियों में क्रेज रहा। कई युवतियां कार्यक्रम पूरा होने के बाद सेल्फी लेने के लिए उनके पीछे पीछे आ गईं।