क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने पत्नी अंजलि संग निहारा ताज, प्रशंसकों की उमड़ी भीड़
Updated : Thu, 15 Feb 2024 05:11 PM

मोहब्बत की निशानी ताजमहल में वैलेंटाइन डे के अगले दिन गुरुवार दोपहर में क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर पत्नी डॉ अंजलि तेंदुलकर के साथ ताजमहल पहुंचे। वे ताजमहल में एक घंटे रहे ताजमहल की नक्काशी और इतिहास के बारे में जाना। डायना बेंच और रायल गेट पर पत्नी संग फोटो कराए। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच पहुंची क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर की एक झलक पाने के लिए पर्यटकों की भीड़ उमड़ पड़ी।
मोहब्बत की निशानी ताजमहल में वैलेंटाइन डे के अगले दिन गुरुवार दोपहर में क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर पत्नी डॉ अंजलि तेंदुलकर के साथ ताजमहल पहुंचे। वे ताजमहल में एक घंटे रहे, ताजमहल की नक्काशी और इतिहास के बारे में जाना।
डायना बेंच और रायल गेट पर पत्नी संग फोटो कराए। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच पहुंची क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर की एक झलक पाने के लिए पर्यटकों की भीड़ उमड़ पड़ी।
भारत रत्न, भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर दोपहर तीन बजे शिल्पग्राम पहुंचे, यहां से गोल्फ कार्ट से ताजमहल के पूर्वी गेट पर पहुंचते ही प्रशंसकों की भीड़ उमड़ पड़ी। सुरक्षा घेरे वे ताजमहल पहुंचे, डायना बेंच पर पत्नी संग फोटो कराया। ताजमहल के मुख्य गुंबद को पत्नी संग काफी देर तक एकटक निहारते रहे, उन्होंने गाइड से ताजमहल के इतिहास और नक्काशी के बारे में जाना। वे करीब एक घंटे तक ताजमहल में रहे और शाम चार बजे ताजमहल से चले गए।