Agra Crime News: मुफ्त सिलाई मशीन दिलाने का झांसा देकर हाईस्कूल की छात्रा से दुष्कर्म, सड़क पर छोड़कर भागा आरोपित
Updated : Sat, 10 Feb 2024 04:53 PM

18 वर्षीय छात्रा से आरोपित ने कहा कि एक जन सुविधा केंद्र पर सर्वर काम नहीं कर रहा है। उसे दूसरे जनसुविधा केंद्र पर जाकर फार्म भरवाकर कार्रवाई करानी होगी। आरोप है कि खेत में ले जाकर छात्रा से दुष्कर्म किया और उसे सड़क पर छोड़कर भाग निकला। पीड़िता ने घर पहुंच स्वजन को घटना की जानकारी दी।
आधार कार्ड पर मुफ्त में सिलाई मशीन दिलाने का झांसा देकर हाईस्कूल की छात्रा से दुष्कर्म किया गया। आरोपित उसे सड़क पर छोड़कर भाग निकला। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपित की तलाश शुरू कर दी है।
फतेहपुर सीकरी के एक गांव की रहने वाली 18 वर्षीय युवती हाईस्कूल की छात्रा है। उसके स्वजन ने पुलिस को बताया कि नगला सराय के रहने वाले नहना ने तीन छात्राओं को मुफ्त में सिलाई मशीन दिलाने का झांसा दिया था। बीते बुधवार को वह उनकी बेटी समेत तीनों को एक टेंपो से बैठाकर कस्बा में लेकर आया। तीनों छात्राएं टेंपो से और वह दोपहिया वाहन से आया।
कस्बे में आकर उसने दो छात्राओं से कहा कि आज तुम्हारा काम नहीं हो सकेगा। इस पर दोनों टेंपो में बैठकर लौट गईं। 18 वर्षीय छात्रा से कहा कि यहां जन सुविधा केंद्र पर सर्वर काम नहीं कर रहा। दूसरे जनसुविधा केंद्र पर जाकर फार्म भरवाकर कार्रवाई करा देगा। इसके बाद वह उसे दोपहिया वाहन से दूसरे गांव ले गया। गुरुवार को स्वजन थाने पर पहुंचे।
पुलिस ने देखा घटनास्थल
डीसीपी पश्चिम सोनम कुमार और एसीपी पूनम सिरोही ने इंस्पेक्टर धर्मेंद्र दहिया के साथ घटनास्थल का निरीक्षण किया। इंस्पेक्टर ने बताया कि आरोपित नहना की तलाश में दबिश दी जा रही हैं।