• Home
  • Wed, 12-Mar-2025

Breaking News


Agra News: कार में नोटों की गड्डियों के मामले में तीन पुलिसकर्मी दोषी, DCP ने शुरू कराई कार्रवाई

Updated : Thu, 08 Feb 2024 05:35 PM

सोशल मीडिया में 21 नवंबर को एक कार का वीडियो वायरल हुआ था। इसमें कार के डैश बोर्ड पर 500-500 के नोटों की गड्डियां दिखाई दे रही थीं। वीडियो वायरल होने के बाद दारोगा नितिन भड़ाना ने मौखिक शिकायत की थी कि कार उसकी है जिसे थानाध्यक्ष शमसाबाद का कारखास एनसीआर लेकर गया था। मामले में दारोगा नितिन को निलंबित कर दिया गया था।

 एक्सप्रेसवे पर दौड़ती कार में नोटों की गड्डी के वायरल वीड‍ियो ने तत्कालीन थानाध्यक्ष शमसाबाद समेत तीन पुलिसकर्मियों की मुश्किलों को बढ़ा दिया है। एसीपी पिनाहट ने प्रारंभिक जांच रिपोर्ट में तत्कालीन थानाध्यक्ष अनिल शर्मा समेत तीन पुलिसकर्मियों को दोषी पाया है। डीसीपी पूर्वी जोन रवि कुमार ने पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू करा दी है। इस कार्रवाई में न्यूनतम वेतन से लेकर बर्खास्तगी तक की कार्रवाई होती है।

सोशल मीडिया में 21 नवंबर को एक कार का वीडियो वायरल हुआ था। इसमें कार के डैश बोर्ड पर 500-500 के नोटों की गड्डियां दिखाई दे रही थीं। वीडियो वायरल होने के बाद दारोगा नितिन भड़ाना ने मौखिक शिकायत की थी कि कार उसकी है, जिसे थानाध्यक्ष शमसाबाद का कारखास एनसीआर लेकर गया था।

मामले में दारोगा नितिन को निलंबित कर दिया गया था। पूरे प्रकरण की जांच एसीपी फतेहाबाद आनंद कुमार पांडेय को दी गई। बाद में जांच को तत्कालीन डीसीपी पूर्वी ने एसीपी पिनाहट अमरदीप सिंह को दी गई थी। एसीपी ने अपनी जांच में तत्कालीन थानाध्यक्ष शमसाबाद अनिल शर्मा, कारखास आरक्षी सुमित गुर्जर और दारोगा नितिन भड़ाना को दोषी पाया है।

कार में भेजे गए बैग में लाखों रुपये का था दावा

तत्कालीन थानाध्यक्ष द्वारा भेजे गए बैग में लाखों रुपए होने का दावा दारोगा नितिन ने किया था। हालांकि, बैग में क्या था, जांच में इसका राज नहीं खुल सका। थानाध्यक्ष ने जांच के दौरान बैग में कपडे होने का बयान दिया था।