10 हजार की रिश्वत लेते रंगेहाथ सरकारी कर्मचारी गिरफ्तार, एंटी करप्शन टीम ने की कार्रवाई
Updated : Wed, 07 Feb 2024 05:34 PM

सदर तहसील के मतदाता पंजीकरण केंद्र (वीआरसी) कार्यालय में तैनात कर्मचारी गिरजेश कुमार नागर को बुधवार विजिलेंस ने 10 हजार रुपये घूस लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। कर्मचारी ने बरौली अहीर ब्लाक में तैनात सहायक शिक्षक जीशान अली से बूथ लेवल अधिकारी (बीएलओ) ड्यूटी कटवाने के लिए घूस मांगी थी। सहायक शिक्षक को चक्कर कटवाने पर उसने एक सप्ताह पूर्व विजिलेंस से शिकायत की थी।
सदर स्थित राजपुर चुंगी रानी बाग के जीशान अली सहायक शिक्षक हैं। बरौली अहीर ब्लाक डौकी में प्राथमिक विद्यालय झील में उनकी तैनाती है।जीशान अली की तहसील से बीएलओ में ड्यूटी लगाई गई थी। कार्यालय ने एक ही डिस्पैच नंबर से दो बूथ पर उनकी ड्यूटी लगा दी।
ड्यूटी कटवाने के लिए मांगे थे 15 हजार रुपये
वृद्ध पिता की तबीयत खराब रहने के चलते जीशान ने तहसील परिसर में स्थित वीआरसी कार्यालय में तैनात ड्यूटी लगाने वाले कर्मचारी गिरजेश से 10 दिन पूर्व संपर्क किया। गिरजेश ने ड्यूटी कटवाने के लिए 15 हजार रुपये मांगे। बाद में वह 10 हजार रुपये में काम करने काे तैयार हाे गया। कर्मचारी द्वारा बिना घूस लिए कोई काम नहीं करने से अन्य लोग परेशान थे। घूस नहीं देने पर लोगों को चक्कर कटवाता था। सहायक शिक्षक जीशान अहमद ने बताया उन्होंने भ्रष्टाचारी कर्मचारी को सबक सिखाने के लिए विजिलेंस में शिकायत की।
गिरजेश ने बुधवार सहायक शिक्षक को घूस की रकम लेकर तहसील के बाहर नाई की दुकान पर बुलाया था। जीशान से घूस की रकम लेते ही वहां पहले से मौजूद विजिलेंस टीम ने उसे दबोच लिया। एसपी विजिलेंस शगुन गौतम ने बताया, कर्मचारी गिरजेश पर भ्रष्टाचार की धारा के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपित को गुरुवार मेरठ की एंटी करप्शन कोर्ट में पेश किया जाएगा।
सिंचाई विभाग में है मूल तैनाती, ऊपर तक जाती है कमाई
घूस लेते गिरफ्तार किए गए गिरजेश कुमार ने पूछताछ में बताया कि उसकी मूल तैनाती सिंचाई विभाग,नलकूप निर्माण खंड ट्रांसपोर्ट नगर में पंप आपरेटर (टेक्नीकल) के पद पर है। वीआरसी कार्यालय में दो वर्ष से तैनात है। बीएलओ की ड्यूटी लगाने का काम करता है। गिरजेश ने पूछताछ में बताया कि बीएलओ की ड्यूटी कटवाने से मिलने वाली रकम का हिस्सा ऊपर तक जाता है।