Taj Mahotsav 2024: मशक्कली...फेम तुलसी कुमार के सुरों का जादू दर्शकों पर चलेगा, बालीवुड कलाकारों से सजेगी नाइट, ताज महोत्सव में होगा धमाल
Updated : Wed, 07 Feb 2024 03:51 AM

कला, शिल्प, संस्कृति और व्यंजनों के उत्सव ताज महोत्सव में अब चंद दिन ही शेष बचे हैं। शिल्पग्राम में 17 से 27 फरवरी तक ताज महोत्सव का आयोजन होगा। बालीवुड सिंगर अंकित तिवारी, जावेद अली और तुलसी कुमार अपनी प्रस्तुतियों से दर्शकों पर सुरों का जादू चलाएंगे।
ताज महोत्सव का आयोजन प्रतिवर्ष 18 से 27 फरवरी तक शिल्पग्राम में होता है। इस बार 17 फरवरी को शनिवार है। महोत्सव आयोजन समिति ने वीकेंड में ताजमहल देखने आने वाले पर्यटकों और दर्शकों की भीड़ को देखते हुए शिल्पग्राम में 17 फरवरी से ही मुख्य मंच पर प्रस्तुतियां कराने का निर्णय लिया है। महोत्सव का विधिवत उद्घाटन पूर्व की भांति 18 फरवरी को ही होगा।
कलाकारों के नाम तय
शिल्पग्राम के मुख्य मंच पर प्रस्तुति देने को बालीवुड कलाकारों के नाम लगभग तय कर लिए गए हैं। महोत्सव में दिल चीज तुझे दे दी..., सुन रहा है..., तू जो मिला..., श्री वल्ली..., तू ही हकीकत..., जश्न-ए-बहारा... फेम गायक अंकित तिवारी, ओ साकी-साकी..., हम मर जाएंगे..., तेरा बन जाऊं..., मशक्कली... फेम तुलसी कुमार अपने सुरों का जादू दर्शकों पर चलाएंगे।
इनके अलावा अलग-अलग दिन सलमान अली, स्वाति मिश्रा, जस्सी, मोनाली ठाकुर, ओसमान मीर, सिद्धार्थ और माधवाज बैंड की प्रस्तुति होगी। निजामी बंधु कव्वाली पेश करेंगे।
सूरसदन में बाहर के कलाकारों के नाटक
ताज महोत्सव आयोजन समिति ने इस बार सूरसदन में स्थानीय कलाकारों के बजाय बाहर के कलाकारों व संस्थाओं के नाटकों की प्रस्तुति कराने का निर्णय लिया है। स्थानीय कलाकारों के लिए महोत्सव के बाद नाट्य महोत्सव का आयोजन कराने पर विचार किया जा रहा है। संयुक्त निदेशक पर्यटन अविनाश चंद्र मिश्र ने बताया कि महोत्सव में इस बार अच्छे नाटकों का मंचन देखने को मिलेगा।
कैलाश से बटेश्वर तक होगी यमुना आरती
ताज महोत्सव में इस बार धर्म व अध्यात्म की भी बयार बहेगी। यमुना के तट पर कैलाश मंदिर के घाट, दशहरा घाट और बटेश्वर मंदिर के घाट पर प्रतिदिन शाम को यमुना आरती कराने की योजना है। सोमवार को मंडलायुक्त रितु माहेश्वरी ने दशहरा घाट पर आरती की व्यवस्था कराने की जिम्मेदारी नगर निगम को सौंपी। कैलाश मंदिर और बटेश्वर मंदिर पर यमुना आरती मंदिर समितियों व संस्थाओं के सहयोग से कराई जाएगी।